उत्तर प्रदेश कड़ाके की ठंड के बाद अब बारिश की मार झेल रहा है. पिछले कुछ दिनों में यूपी के कई इलाकों में ओलावृष्टि और हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है. IMD की मानें तो आज यानी 5 फरवरी को भी कई इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा. हालांकि अब जल्द ही यूपी को बारिश से राहत मिलने के साथ मौसम खुशनुमा होने वाला है.
आज भी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 5 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ आंधी, बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर भी तेज़ हवाओं के साथ आंधी- बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
बारिश से कब मिलेगी राहत?
हालांकि, आज के बाद बारिश का सिलसिला थमता नजर आ रहा है.मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, 6 फरवरी तक शुष्क मौसम वापस आ जाएगा और कम से कम फरवरी के मध्य तक कोई खास बारिश होने की उम्मीद नहीं है. बता दें कि फरवरी में आमतौर पर उत्तर प्रदेश में बहुत कम बारिश होती है.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
लखनऊ के मौसम का हाल
राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. वहीं न्यूनतम तापमान आज 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. इसके बाद दो दिन कोहरे की संभावना है, फिर आसमान साफ रहने की उम्मीद है.
खुशनुमा मौसम की दस्तक
बता दें कि उत्तर भारत से अब पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो रहा है. जिससे पहाड़ों पर बर्फबारी औ मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला थमने वाला है. अब पहाड़ी इलाकों से बर्फीली हवाएं मैदानी इलाकों की तरफ आएंगी,जिससे तापमान में गिरावट देखी जाएगी. कुछ मिलकर यूपी में अब हल्की ठंड के साथ धूप वाला मौसम दस्तक देने वाला है.
aajtak.in