UP Weather: ठंडी हवाएं और चमकती धूप, बारिश के बाद खुशनुमा होगा यूपी का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 5 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ आंधी, बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं,  पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर भी तेज़ हवाओं के साथ आंधी, बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Advertisement
UP Weather UP Weather

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:29 AM IST

उत्तर प्रदेश कड़ाके की ठंड के बाद अब बारिश की मार झेल रहा है. पिछले कुछ दिनों में यूपी के कई इलाकों में ओलावृष्टि और हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है. IMD की मानें तो आज यानी 5 फरवरी को भी कई इलाकों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी का दौर जारी रहेगा. हालांकि अब जल्द ही यूपी को बारिश से राहत मिलने के साथ मौसम खुशनुमा होने वाला है.

Advertisement

आज भी बारिश की संभावना

मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 5 फरवरी को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में तेज़ हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ आंधी, बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर भी तेज़ हवाओं के साथ आंधी- बिजली गिरने के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

बारिश से कब मिलेगी राहत?

हालांकि, आज के बाद बारिश का सिलसिला थमता नजर आ रहा है.मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, 6 फरवरी तक शुष्क मौसम वापस आ जाएगा और कम से कम फरवरी के मध्य तक कोई खास बारिश होने की उम्मीद नहीं है. बता दें कि फरवरी में आमतौर पर उत्तर प्रदेश में बहुत कम बारिश होती है.

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट 

लखनऊ के मौसम का हाल

Advertisement

राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां आज आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. वहीं न्यूनतम तापमान आज 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. इसके बाद दो दिन कोहरे की संभावना है, फिर आसमान साफ रहने की उम्मीद है.

Lucknow Weather

खुशनुमा मौसम की दस्तक

बता दें कि उत्तर भारत से अब पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो रहा है. जिससे पहाड़ों पर बर्फबारी औ मैदानी इलाकों में बारिश का सिलसिला थमने वाला है. अब पहाड़ी इलाकों से बर्फीली हवाएं मैदानी इलाकों की तरफ आएंगी,जिससे तापमान में गिरावट देखी जाएगी. कुछ मिलकर यूपी में अब हल्की ठंड के साथ धूप वाला मौसम दस्तक देने वाला है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement