लखनऊ में भीषण सड़क हादसा, डंपर ने बस को मारी टक्कर, 15 यात्री घायल

लखनऊ के मलिहाबाद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक डंपर ने यात्रियों से भरी बस को पीछे से टक्कर मार दी. इस दुर्घटना में 15 यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को बस से बाहर निकाला। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. हादसा लखनऊ-हरदोई मार्ग पर हुआ.

Advertisement
लखनऊ में सड़क हादसा लखनऊ में सड़क हादसा

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

लखनऊ के मलिहाबाद में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक डंपर ने यात्रियों से भरी बस में पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में 15 यात्री घायल हो गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सड़क हादसे का संज्ञान लिया और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है.

हादसे के बाद सड़क पर अफरातफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने बस में फंसे घायल यात्रियों को रेस्क्यू किया गया है. बस चालक बस में फंसा हुआ रहा बाद में निकाला जा सका है.

Advertisement

यह हादसा लखनऊ-हरदोई मार्ग पर काकोरी-मलिहाबाद बॉर्डर के पास मलिहाबाद थाना क्षेत्र के सहिलामऊ इलाके में हुआ है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखनऊ के मलिहाबाद में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement