व्हाट्सएप ग्रुप का जाल! शेयर ट्रेडिंग के नाम पर रिटायर्ड कर्नल से 23 लाख उड़ाए

लखनऊ में साइबर जालसाजों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एक रिटायर्ड कर्नल की जिंदगी भर की कमाई पर हाथ साफ कर दिया. शख्स को एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर ट्रेडिंग में मुनाफे का प्रलोभन दिया गया था.

Advertisement
 शेयर ट्रेडिंग के नाम पर रिटायर्ड कर्नल से 23 लाख उड़ाए  (Photo: representational image) शेयर ट्रेडिंग के नाम पर रिटायर्ड कर्नल से 23 लाख उड़ाए (Photo: representational image)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 30 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में साइबर जालसाजों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एक रिटायर्ड कर्नल की जिंदगी भर की कमाई पर हाथ साफ कर दिया. गोमतीनगर विस्तार निवासी रिटायर्ड कर्नल सुरेंद्र कुमार सिंह को दिसंबर 2025 में एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया, जहां उन्हें शेयर ट्रेडिंग के जरिए भारी मुनाफे का लालच दिया गया. शुरुआत में सब कुछ सामान्य दिखा, लेकिन बाद में पूरा मामला साइबर ठगी का निकला.

Advertisement

पीड़ित के अनुसार, 16 दिसंबर 2025 के आसपास उन्हें ‘के-885 स्टॉको टेक ट्रेड यूनिट’ नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में शामिल किया गया. इस ग्रुप में करीब 125 सदस्य थे और इसे ‘साउथ एशियन स्टॉक लिमिटेड’ द्वारा संचालित बताया गया. ग्रुप में खुद को कंपनी के एमडी और अधिकारी बताने वाले लोग निवेश की सलाह दे रहे थे और भरोसा जीतने के लिए लगातार मुनाफे के दावे किए जा रहे थे.

जालसाजों के झांसे में आकर कर्नल ने 28 दिसंबर 2025 से 2 जनवरी 2026 के बीच अपने बैंक खाते से 13 लाख रुपये ट्रांसफर किए. इसके बाद 11 जनवरी 2026 को उन्होंने 10.10 लाख रुपये और भेज दिए. कुल मिलाकर 23.10 लाख रुपये यश बैंक के अलग-अलग खातों में जमा कराए गए. जब 12 जनवरी को उन्होंने अपनी रकम निकालने की कोशिश की तो न तो पैसा निकला और न ही ग्रुप के किसी व्यक्ति से संपर्क हो सका.

Advertisement

इसके बाद पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई और लखनऊ साइबर क्राइम थाने में एफआईआर कराई गई. इंस्पेक्टर ब्रजेश कुमार यादव के मुताबिक, तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और संबंधित बैंक खातों व आरोपियों की जानकारी खंगाली जा रही है. पुलिस का कहना है कि ठगी में शामिल नेटवर्क की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement