लखनऊ में एनकाउंटर... SUV गोलीकांड का आरोपी फरमान अली मुठभेड़ में घायल

लखनऊ में बीते दिनों कार सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी थी. इस मामले में शामिल एक आरोपी के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें आरोपी फरमान अली घायल हो गया. गोली लगने के बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस अफसर. (Screengrab) घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिस अफसर. (Screengrab)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:33 AM IST

यूपी की राजधानी लखनऊ में हाल ही में हुए गोलीकांड से जुड़ा एक अहम मोड़ सामने आया है. बीते दिनों एक युवक को SUV सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी, जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुटी थी. अब इस केस में लखनऊ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित कल्याण अपार्टमेंट के पास हुई मुठभेड़ में इस घटना का मुख्य आरोपी फरमान अली घायल हो गया है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, फरमान अली को एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली लगी. इसके बाद घायल हालत में उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. फरमान अली रविवार को हुई वारदात में SUV सवार अन्य बदमाशों के साथ मिलकर युवक पर जानलेवा हमला करने में शामिल था. इस गोलीकांड में पुलिस ने कुल 7 लोगों को नामजद किया था. अब तक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि फरमान अली चौथा नामजद आरोपी है, जो मुठभेड़ के बाद पुलिस की गिरफ्त में आ गया. पुलिस अब बाकी फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में बस कंडक्टर से बैग छीनने वालों का एनकाउंटर... पुलिस की गोली से घायल हुआ एक आरोपी, दूसरा अंधेरे में भागा

घटना स्थल कल्याण अपार्टमेंट के आसपास पुलिस को फरमान अली के मौजूद होने की सूचना मिली थी. सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने इलाके को घेर लिया. खुद को घिरा देख फरमान अली ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और एनकाउंटर में उसे पैर में गोली लग गई.

Advertisement

पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के अधिकारियों ने बताया कि फरमान अली के खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की धरपकड़ के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और पुलिस जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा करने का दावा कर रही है. गोलीकांड के पीछे की रंजिश और साजिश की परतें भी एनकाउंटर के बाद खुलने लगी हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement