यूपी की राजधानी लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक लुटेरे के पैर में गोली लगी जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. यह एनकाउंटर देवीखेड़ा रोड पर हुआ, जहां पुलिस ने लूट के आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने पुलिस टीम पर ही फायरिंग शुरू कर दी.
दरअसल, यह पूरा मामला बस कंडक्टर से लूट की वारदात से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि आलमबाग बस अड्डे पर एक कंडक्टर से बैग लूटकर दो बदमाश स्कूटी से फरार हो गए थे. इस वारदात को लेकर पुलिस जांच में जुटी थी. पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों आरोपी बिना नंबर की स्कूटी से देवीखेड़ा रोड की तरफ जा रहे हैं.
सूचना के बाद आलमबाग थाने के प्रभारी निरीक्षक अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और संदिग्ध स्कूटी सवारों को रोकने की कोशिश की, लेकिन दोनों बदमाश रुकने की बजाय पुलिस टीम पर फायरिंग करने लगे. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए आत्मरक्षा में गोली चलाई.
यह भी पढ़ें: Jhansi: मंदिर में चोरी करने वाले बदमाश का एनकाउंटर, पैर में लगी गोली, अवैध तमंचा-कारतूस बरामद
इस दौरान एक बदमाश गौरव कन्नौजिया पुत्र मुन्ना कन्नौजिया निवासी मोतीनगर थाना नाका लखनऊ के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा, जबकि उसका साथी शुभम उर्फ शिवम मौके से भाग गया. घायल आरोपी को तुरंत पास के अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. वहीं मौके से पुलिस ने एक स्कूटी, दो मोबाइल फोन, एक तमंचा (.315 बोर), एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया है.
पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में कांबिंग कर रही है. अधिकारियों का कहना है कि लूट, फायरिंग और अवैध हथियार के इस्तेमाल के मामले में गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस टीमें आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मुखबिरों के जरिए आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं.
आशीष श्रीवास्तव