लखनऊ: सोते हुए टेबल फैन में उतरा करंट, चपेट में आने से बुजुर्ग कपल की मौत

लखनऊ के अघेहिया गांव में एक दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई. यहां सोते समय टेबल फैन में उतरे करंट की चपेट में आकर 85 साल के रमाशंकर दीक्षित और उनकी पत्नी सरला की मौत हो गई.

Advertisement
पंखे से करंट लगने से बुजुर्ग कपल की मौत पंखे से करंट लगने से बुजुर्ग कपल की मौत

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के निगोहा थाना क्षेत्र स्थित अघेहिया गांव में एक दर्दनाक हादसे में बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई. देर रात सोते समय टेबल फैन में उतरे करंट की चपेट में आकर 85 साल के रमाशंकर दीक्षित और उनकी पत्नी सरला की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद से परिवार में कोहराम मच गया.  

Advertisement

बिजली की सप्लाई में गड़बड़ी के कारण आया करंट

जानकारी के अनुसार, देर रात बिजली की सप्लाई में गड़बड़ी के कारण पंखे में करंट आ गया. सोते हुए बुजुर्ग का हाथ टेबल फैन से टकरा गया थे जिसमें पहले से करंट था.रमाशंकर के साथ उसके टच में आकर उनकी पत्नी भी करंट की चपेट में आ गईं. दोनों ने तड़पते हुए दम तोड़ दिया. सुबह जब परिजनों ने उन्हें आवाज दी, तो कोई जवाब नहीं मिला. कमरे में जाकर देखा तो दोनों मृत अवस्था में पड़े थे.

पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए बुजुर्ग कपल के शव

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गांव में इस घटना के बाद शोक की लहर है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और बिजली विभाग को भी सूचित कर दिया गया है.

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement