बाइक सवार बदमाशों ने छीना पर्स तो हवा में उछल गई महिला, काफी दूर तक घिसटती रही, Video वायरल

लखनऊ में सड़क पर अकेले जा रही महिला से बाइक सवार बदमाशों ने पर्स छीन लिया. जब बदमाशों ने बाइक की स्पीड बढ़ाई तो महिला रोड पर काफी दूर तक घिटती रही. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement
लखनऊ में बाइक सवार बदमाशों ने महिला का पर्स छीना लखनऊ में बाइक सवार बदमाशों ने महिला का पर्स छीना

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 02 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

उत्तर प्रदेश पुलिस अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है, उसके बावजूद बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. राजधानी लखनऊ में एक महिला अकेले सड़क पर जा रही थी, उसी दौरान बाइक से आए बदमाशों ने उसका पर्स छीन लिया, जिसकी वजह से महिला सड़क पर घिसटती रही. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

यह घटना लखनऊ के विकास नगर इलाके की है. यहां एक महिला एकेले सड़क पर चलती हुई दिखाई दे रही है, जिसके बाद बाइक सवार दो बदमाश तेज रफ्तार से महिला के बगल से गुजरते हैं और उसका पर्स छीनकर बाइक की स्पीड बढ़ाते हैं. बदमाशों के लालच की वजह से महिला की जान पर बन आई. दरअसल जब बदमाशों ने पर्स छीना तो महिला मजबूती से उसे पकड़े हुए थी और बाइक की स्पीड बढ़ने से वो हवा में उछल गई और गिरकर सड़क पर घिसटती रही. ये घटना पास में ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. 

बीच सड़क मुंहभर गिरी महिला

बदमाशों के चंद रुपयों के लालच की वजह से महिला की जान भी जा सकती थी. दरअसल महिला बीच सड़क पर घायल होकर गिर पड़ी और इस बीच अगर कोई कार या गाड़ी वहां से गुजरती तो उसके ऊपर भी चढ़ सकती थी. इस घटना के बाद वहां से एक बाइक सवार गुजरा और उसके पास जाकर रुक गया और महिला की मदद की. 

Advertisement

हुड़दंग, महिलाओं से बदसलूकी... बारिश की मस्ती के बीच अदब के शहर लखनऊ को शर्मसार करते 4 Videos

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement