UP: शादी की तैयारियां मातम में बदली, कमरे में पंखे से लटका मिला कांस्टेबल का शव

लखनऊ के आलमबाग थाना क्षेत्र में तैनात एक सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक सिपाही बालकृष्ण की फरवरी में शादी तय थी. वह बरहा कॉलोनी में किराए के कमरे में रहता था. फोन बंद मिलने पर शक हुआ, जिसके बाद शव बरामद किया गया. पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी है.

Advertisement
पंखे से लटकी मिली कांस्टेबल की लाश (Photo: Screengrab) पंखे से लटकी मिली कांस्टेबल की लाश (Photo: Screengrab)

अंकित मिश्रा

  • लखनऊ,
  • 13 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:15 AM IST

लखनऊ के आलमबाग से एक बेहद दुखद घटना सामने आई है, जहां शादी की तैयारियों में जुटे एक सिपाही ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना से इलाके में मातम पसरा हुआ है. मामला बरहा कॉलोनी, भीमनगर का है, जहां सिपाही किराए के कमरे में रह रहा था.

मृतक की पहचान आलमबाग थाने में तैनात सिपाही बालकृष्ण उर्फ बाल किशन के रूप में हुई है. वह 2019 बैच के आरक्षी थे और साल 2023 से आलमबाग थाने में तैनात थे. इससे पहले वह गोमतीनगर थाने में अपनी सेवाएं दे चुके थे. मूल रूप से वह अलीगढ़ जिले के निवासी थे. जानकारी के अनुसार, बालकृष्ण की शादी फरवरी महीने में तय थी और परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थीं.

Advertisement

दो महीने बाद होने वाली थी शादी

घटना शुक्रवार की बताई जा रही है. बालकृष्ण की उस दिन नाइट ड्यूटी थी, जिसके चलते वह दिन में अपने कमरे पर ही मौजूद था. दोपहर से ही उनके माता-पिता लगातार उन्हें फोन कर रहे थे, लेकिन मोबाइल फोन बंद मिलने से परिजन परेशान हो गए. अनहोनी की आशंका जताते हुए उन्होंने बालकृष्ण के रूममेट और साथी सिपाही विनोद से संपर्क किया.

शाम करीब 8 बजे विनोद जब अपनी ड्यूटी पूरी कर कमरे पर पहुंचा तो दरवाजा अंदर से बंद था. कई बार आवाज देने के बावजूद जब कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने दरवाजा धक्का देकर खोला. अंदर का दृश्य देखकर वह स्तब्ध रह गया. बालकृष्ण का शव रस्सी के सहारे पंखे से लटका हुआ था.

खुदकुशी की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना मिलते ही आलमबाग थाना पुलिस और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर कब्जे में लिया और पंचनामा की कार्रवाई पूरी की. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

Advertisement

आलमबाग थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है. उनके लखनऊ पहुंचने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है और पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement