उत्तर प्रदेश के औरैया में जमीनी विवाद में दो भाइयों में के बीच खूनी संघर्ष हो गया. बड़ा भाई पूर्व सैनिक और छोटा मौजूदा सैनिक है. दोनों ने धारदार हथियार से एक दूसरे पर हमला किया. इस दौरान महिला समेत परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी सहार में भर्ती कराया गया था. लेकिन डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल में रेफर कर दिया.
पूर्व सैनिक द्वारा फायर की सूचना मिलते ही पूरे जिले में मचा हड़कंप मच गया और कई थानों की फोर्स घटना स्थल पर पहुंची. घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए. इस झगड़े में पूर्व सैनिक रमेश सिंह छोटा भाई विनय कुमार की पत्नी निशा, सुखदेवी, राजीव घायल हुए हैं. असप्ताल में इनका इलाज चल रहा है.
बता दें, पंडपुर गांव के रहने वाले रामसेवक के तीन पुत्र रमेश सिंह उर्फ राजा सिंह, विनय कुमार व गोरे लाल हैं. राजा सिंह व विनय फौज में नौकरी करते थे. इसमें रमेश सिंह रिटायर्ड होने के बाद गांव वापस आ गया. वह परिवार से अलग रहता है, विनय व गोरे लाल पिता राम सेवक के साथ रहते हैं. विनय भी पिछले एक सप्ताह पूर्व छुट्टी पर घर आया था.
राजा सिंह अपने पिता से हिस्से की जमीन मांग रहा था. जबकि पिता राम सेवक जीवित रहते जमीन बांटना नहीं चाहते थे. इसे लेकर परिवार में विवाद होता रहा था. बीती देर शाम करीब 6-7 बजे के बीच रमेश सिंह का अपने पिता रामसेवक व भाइयों से विवाद हो गया. जो धीरे-धीरे झगड़े में बदल गया.
झगड़े के दौरान राजा सिंह की तरफ से हवाई फायर भी किया गया. हालांकि कि किसी को गोली नहीं लगी. इतना ही नहीं राजा सिंह ने अपने बेटों के मिलकर धारदार हथियार से अपने भाइयों और परिवार पर हमला भी किया. जिसमें वो घायल हो गए. वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. .
(रिपोर्ट- सूर्य शर्मा)
aajtak.in