ललितपुर में मधुमक्खियों का तांडव... ADM को 500 डंक मारे, CDO को भी काटा, IAS भागकर गाड़ी में बंद हुए

ललितपुर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देवगढ़ बौद्ध गुफा में जल जीवन मिशन के तहत परियोजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों पर अचानक जंगली मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले में CDO, ADM सहित कई अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गए.

Advertisement
मधुमक्खियों के हमले घायल लोगों का इलाज करते डॉक्टर मधुमक्खियों के हमले घायल लोगों का इलाज करते डॉक्टर

aajtak.in

  • ललितपुर ,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

यूपी के ललितपुर में बीते दिन मधुमक्खियों का तांडव देखने को मिला. जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल देवगढ़ बौद्ध गुफा में जल जीवन मिशन के तहत परियोजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारियों पर अचानक जंगली मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले में CDO, ADM सहित कई अधिकारी और कर्मचारी घायल हो गए. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां कुछ का तो अभी भी इलाज चल रहा है.

Advertisement

दरअसल, 25 मई को सभी अधिकारी रेशम विकास एवं युवा कल्याण विभाग के विशेष सचिव (आईएएस) सुनील वर्मा के साथ ललितपुर से 35 किलोमीटर दूर देवगढ़ गांव में पानी की व्यवस्था देखने गए थे. तभी इन पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. 

मौके पर पहुंची एंबुलेंस

इस दौरान ADM (नमामि गंगे) राजेश श्रीवास्तव को मधुमक्खियों ने करीब 500 डंक मारे. उन्हें गंभीर हालत में झांसी रेफर किया गया है. वहीं, CDO कमलाकांत भी मधुमक्खियों के हमले में घायल हुए हैं. उनको ललितपुर में ही भर्ती कराया गया है. 

हालांकि, CDO कमलाकांत ने भागकर अपना मुंह मिट्टी में दबा लिया था, लेकिन मधुमक्खियों ने उनके शरीर पर कई जगह डंक मारे हैं. वहीं, विशेष सचिव सुनील कुमार वर्मा हमला होते ही मौके से दौड़कर निकल गए और गाड़ी में जाकर बैठ गए. जबकि, मौके पर मौजूद कुछ अधिकारी-कर्मचारी कंबल ओढ़कर भागते नजर आए. घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल देखने को मिला. 

Advertisement
घायल सुरक्षाकर्मी

वहीं, अफसरों की चीख-पुकार सुनकर गांववाले भागते हुए मौके पर पहुंचे और मदद के लिए हाथ बढ़ाया. उधर, सूचना पाकर जिलाधिकारी भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और अस्पताल में भर्ती ADM सहित अन्य लोगों का हाल-चाल जाना. CDO कमलाकांत पांडेय और ADM नमामि गंगे राजेश श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हैं, वहीं 3 कर्मचारी सामान्य रूप से घायल हैं. 

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- मनीष सोनी

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement