दबंगों ने बीच सड़क पर महिला को जूतों से पीटा, तमाशाई बनी रही भीड़, वायरल हो रहा वीडियो

यूपी के लखीमपुर में दबंगों ने एक महिला बीच रोड पर बुरी तरह पीटा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच की. इसके बाद आरोपी और उसके भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
दबंगों ने बीच सड़क पर महिला को पीटा. (Video Grab) दबंगों ने बीच सड़क पर महिला को पीटा. (Video Grab)

अभिषेक वर्मा

  • लखीमपुर खीरी ,
  • 30 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:57 AM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में दबंगों ने एक महिला को बीच सड़क पर बुरी तरह पीटा. इस दौरान भीड़ तमाशाई बनी रही. किसी ने भी महिला को बचाने की कोशिश नहीं की. लोग घटना का वीडियो बनाते रहे. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. पुलिस ने दबंग युवक और उसके भाई को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, वायरल वीडियो सदर कोतवाली क्षेत्र के गंगोत्री नगर मोहल्ले का बताया जा रहा है. यहां दबंगों ने एक महिला को बीच सड़क पर जूतों से जमकर पीटा. इस घटना का वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से मोहल्ले का एक दबंग युवक महिला को पीटने के साथ ही गालियां दे रहा है.

यहां देखें वीडियो

इस आरोपी का नाम विकास शुक्ला बताया जा रहा है. जिसने महिला को बीच सड़क पर गिराकर जूतों से पिटाई की. इस दौरान मौके पर पुलिस तमाशबीन बनकर खड़ी देख रही है.

आरोपी के भाई ने महिला को दी जान से मारने की धमकी

इसी दौरान जब दबंग के चंगुल से छूटकर महिला जाने लगती है तो दबंग का भाई मौके पर पहुंच जाता है. दबंग के भाई ने भी महिला को जान से मारने की धमकी. दबंग ने महिला को हत्या की भी धमकी दी. जिस वक्त मोहल्ले का यह दबंग युवक महिला के साथ पिटाई कर रहा था, उसी समय मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

Advertisement

सोशल मीडिया पर जब महिला की पिटाई का वीडियो सामने आया तो पुलिस ने आरोपी युवक और उसके भाई को देर रात हिरासत में ले लिया. इस मामले में अभी तक पुलिस ने कैमरे के सामने कुछ भी नहीं बोला है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement