कौन सी ट्रेन 10 मिनट में लखनऊ पहुंचा देती? पिता की मौत पर मासूम ने पूछा सवाल तो भावुक हो गए लोग

लखीमपुर खीरी जिले से 11 साल के मासूम का इमोशनल कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है, जिसने स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की पोल खोलकर रख दी है. दरअसल, 17 मार्च को जिला अस्पताल में भर्ती एक मरीज की मौत हो गई थी. मरीज की मौत के बाद उसके 11 वर्षीय बेटे ने डॉक्टर्स पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है.

Advertisement
बच्चे का वीडियो हुआ वायरल. बच्चे का वीडियो हुआ वायरल.

अभिषेक वर्मा

  • लखीमपुर खीरी,
  • 21 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) के जिला अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां मरीज की तबीयत बिगड़ते ही उसे लखनऊ रेफर किया गया. लेकिन 10 ही मिनट में मरीज की मौत हो गई. अब मृतक के 11 वर्षीय बेटे का वीडियो वायरल (Video Viral) हुआ है, जिसमें उसने कहा कि एक दिन पहले उसके पिता की तबीयत बिगड़ने लगी थी. लेकिन किसी भी डॉक्टर ने उन्हें चेक नहीं किया.

Advertisement

बीमार पिता की मौत के बाद छोटे बच्चे का वीडियो इमोशनल कर देने वाला है. वीडियो में बच्चे ने डॉक्टरों से सवाल पूछा है, ऐसी कौन सी ट्रेन है जो 10 मिनट में लखनऊ पहुंचा देती है? दरअसल, लखीमपुर खीरी के रहने वाले 54 साल के रामचंद्र पाण्डेय की गुरुवार को तबीयत खराब हो गई थी.

जिसके बाद उन्हें जिला अस्पातल में भर्ती कराया गया. परिजनों ने बताया, “रामचंद्र का BP कम होने की वजह से उन्हें इमरजेंसी में भर्ती किया गया. जहां उनका इलाज किया गया. स्थिति बेहतर होने के बाद उन्हें अस्पताल के तीसरी मंजिल पर बने वार्ड के बेड नंबर 23 पर शिफ्ट कर दिया गया.''

लखनऊ रेफर करने के लिए कहा डॉक्टर
परिजनों ने बताया, ''गुरुवार की रात को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई. लेकिन रात के बाद से अगले दिन दोपहर एक बजे तक कोई भी डॉक्टर चेकअप करने के लिए नहीं पहुंचा. इससे उनकी तबीयत और भी ज्यादा बिगड़ गई. जब डॉक्टर उनके पास चेकअप के लिए आए, तो उनकी हालत बिगड़ती देख लखनऊ रेफर करने के लिए कहा. लेकिन 10 मिनट बाद ही रामचंद्र पाण्डेय की मौत हो गई.''

Advertisement

डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई है मौत
पिता की मौत के बाद बेटा आदर्श पाण्डेय का गुस्सा डॉक्टरों पर निकला और रोते हुए आदर्श ने कहा, “मेरे पिता की मौत डॉक्टरों की लापरवाही के कारण हुई है. मेरे पापा रात को जब से भर्ती हुए तब से कोई भी डॉक्टर देखने तक नहीं आया.''

रामचंद्र पाण्डेय (फाइल फोटो)

आदर्श पाण्डेय ने आगे कहा, “मौत के 10 मिनट पहले हम लोगों से कहा गया कि इन्हें लखनऊ ले जाओ, लेकिन ऐसी कौन सी ट्रेन है जो कि पिता को 10 मिनट में लखनऊ पहुंचा देती? अब मेरे पापा एक्सपायर हो गए हैं. कैसे भी करके उन्हें वापस लाकर दो.”

डिप्टी सीएम ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई के दिए आदेश
11 साल के मासूम बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ लखीमपुर से उक्त संबंध में रिपोर्ट मांगी. साथ ही दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement