केशव मौर्य ने फिर की योगी की तारीफ, पहले कहा था- उनके जैसा कोई CM नहीं, अब कही ये बात

केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि योगी जी के रहते राष्ट्रभक्ति, रामभक्ति से समझौता नहीं होगा. मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी के शासन को सुशासन बताया है.

Advertisement
केशव प्रसाद मौर्य केशव प्रसाद मौर्य

aajtak.in

  • लखनऊ ,
  • 21 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि योगी जी के रहते राष्ट्रभक्ति, रामभक्ति से समझौता नहीं होगा. केशव मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी के शासन को सुशासन बताते हुए कहा कि वह बाबूजी (कल्याण सिंह) के पदचिन्हों पर चल रहे हैं.
 
दरअसल, लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में कल्याण सिंह की पुण्यतिथि के मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में सीएम योगी, केशव प्रसाद मौर्य समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. इस दौरान कार्यक्रम में आए हुए लोगों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि जब बाबूजी (कल्याण सिंह) की सरकार थी तो तब भी राष्ट्रभक्ति, रामभक्ति से समझौता नहीं किया गया और आज जब योगी जी की सरकार है तो अब भी इससे समझौता नहीं होगा. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- 'सैकड़ों हिंदुओं के हत्यारे के लिए दर्द छलका, लेकिन कल्याण सिंह की पुण्यतिथि पर चुप', अखिलेश पर बरसे CM योगी

केशव मौर्य ने कहा कि देश की सरकार अटल जी के पदचिन्हों पर चल रही है और प्रदेश की सरकर बाबूजी के पदचिन्हों पर चल रही है. देशभक्त और रामभक्त में कोई फर्क नहीं है. हम सबको मिलकर देश विरोधी लोगों से निपटना है. जिन लोगों ने बाबूजी को अंतिम विदाई भी नहीं दी, उनकी सत्ता से हमेशा क लिए विदाई करनी है. 

मौर्य ने कहा- जिस तरह से कल्याण सिंह के समय में उत्तर प्रदेश में सुशासन था, वैसा ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के समय में भी है. वर्तमान सरकार कल्याण सिंह के बताए रास्ते पर आगे बढ़ रही है. केशव मौर्य ने सीएम योगी के नेतृत्व में चल रही सरकार की नीतियों और उनके कार्यों की खुलकर प्रशंसा की.

Advertisement

अखिलेश पर निशाना 

डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा- 'यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ‘बाबू जी’ के निधन पर अंतिम विदाई में भी सपा ने सामान्य शिष्टाचार निभाने की ज़हमत नहीं उठाई. ऐसे में 2027 और 2029 के चुनावों में अखिलेश यादव की सपा का सूपड़ा साफ़ करने का संकल्प ही ‘बाबू जी’ को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.'

'योगी जैसा कोई मुख्यमंत्री नहीं'

गौरतलब है कि मिर्जापुर के मझवा में रविवार को यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक बयान दिया था. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अचानक ही ऐसी तारीफ कर दी, जिसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. केशव मौर्य ने कहा कि दुनिया में प्रधानमंत्री मोदी जैसा कोई प्रधानमंत्री नहीं और देश में योगी जैसा कोई मुख्यमंत्री नहीं. देश में जब सभी मुख्यमंत्रियों की तुलना होती है तो सबसे अच्छा काम सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement