प्रेम, रेप और जबरन अबॉर्शन... विधवा से हैवानियत करने वाले आरोपी पर FIR दर्ज

कौशांबी जिले में महेवा घाट थाना क्षेत्र की एक विधवा महिला ने अपने ही गांव के युवक पर आरोप लगाया कि उसने शादी का झांसा देकर उसे हैदराबाद ले जाकर कई बार रेप किया. महिला प्रेग्नेंट हुई तो आरोपी ने अस्पताल में उसका जबरन अबॉर्शन करवा दिया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
आरोपी की तलाश जारी.(Photo: Ramesh Kumar/ITG) आरोपी की तलाश जारी.(Photo: Ramesh Kumar/ITG)

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी,
  • 16 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 7:17 PM IST

कौशांबी जिले के महेवा घाट थाना क्षेत्र में एक गंभीर मामला सामने आया है. एक विधवा महिला ने अपने ही गांव के युवक पर आरोप लगाया कि उसने उसे प्रेम जाल में फंसा कर कई बार रेप किया. महिला ने बताया कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसे हैदराबाद ले गया और वहां भी उसके साथ दुष्कर्म किया. जब महिला प्रेग्नेंट हो गई, तो युवक ने उसे बहला-फुसलाकर अस्पताल ले जाकर अबॉर्शन करवा दिया.

Advertisement

पीड़िता ने शादी के लिए दबाव डाला तो युवक ने मुकरते हुए किसी भी जवाब से इंकार कर दिया और धमकी दी कि शिकायत करने पर जान से मार देगा. परेशान महिला ने महेवा घाट थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ तहरीर दी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: नकली कब्र, 'NT सिराथू कौशांबी' लिखा कार्डबोर्ड... कौशांबी में शरारती तत्वों की अजीब हरकत

युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कौशांबी पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर महेवा घाट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी युवक ने विधवा महिला को शादी का झांसा देकर लंबे समय तक अपने साथ हैदराबाद में रखा और कई बार दुष्कर्म किया. महिला प्रेग्नेंट होने के बाद आरोपी ने उसका अबॉर्शन करवा दिया और शादी से इंकार कर धमकियां दीं.

Advertisement

पुलिस की कार्रवाई और जांच

एसपी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे घटनाक्रम की गहन जांच कर रही है. महिला की सुरक्षा और आरोपी की पहचान सुनिश्चित करने के लिए थाने में अतिरिक्त कार्रवाई की जा रही है. जांच के बाद सभी तथ्य उजागर कर आरोपी पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement