कौशांबी: पल्लेदारी कर परिवार पालता था, दबंग ने मामूली विवाद में सीने में मार दी गोली, मौत

Kaushambi News: बताया जा रहा है कि आरोपी युवक के घर का पानी रोड पर बहकर आता था. इसी बात को लेकर पल्लेदार और उसकी कहासुनी हुई थी. जिसके बाद ताव में आकर में युवक ने गोली चला दी.

Advertisement
घटनास्थल पर जांच-पड़ताल करती पुलिस घटनास्थल पर जांच-पड़ताल करती पुलिस

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी ,
  • 12 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

यूपी के कौशांबी में एक दबंग युवक ने गरीब शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक पल्लेदारी का काम करता था. फायरिंग में उसकी मां और बेटी घायल हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी युवक के घर का पानी रोड पर बहकर आता था. इसी बात को लेकर पल्लेदार और उसकी कहासुनी हुई थी. जिसके बाद ताव में आकर में उसने गोली चला दी. घटना की सूचना मिलते ही एसपी, एएसपी सहित भारी पुलिस फोर्स गांव पहुंच गई. पोस्टमार्टम के बाद आज शव का अंतिम संस्कार किया गया. 

Advertisement

घटना कौशांबी के सैनी थाना क्षेत्र के धुमई गांव की है. जहां 40 वर्षीय शिवभजन पल्लेदारी कर अपना परिवार चलाता था. बुधवार शाम वो पल्लेदारी कर घर वापस आया था. घर से थोड़ी दूर पर रास्ते में राहुल विश्वकर्मा का मकान है. उसके मकान से नाली का पानी का बहकर सड़क पर आता था. राहुल खुद भी अक्सर पानी सड़क पर फेंक देता था. 

मामूली विवाद में मार दी गोली

पानी और कीचड़ हो जाने से जब आने-जाने में शिवभजन को दिक्कत हुई तो उसने राहुल से शिकायत की. जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. आरोप है कि बीते दिन राहुल ने अवैध असलहे से शिवभजन के सीने पर गोली मार दी. गोली लगने से शिवभजन की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, शिवभजन की मां पार्वती और बेटी विनीता गोली के छर्रे लगने से घायल हो गए. 

Advertisement
अस्पताल में भर्ती घायल मां-बेटी

फायरिंग की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल मां-बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफ़र कर दिया गया. अभी उनका इलाज चल रहा है. उधर, शिवभजन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.  

खुद एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव भी घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी जुटाई. उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. आपसी विवाद में गोली मारकर हत्या करने की बात सामने आई है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement