कौशाम्बी में प्रेमी के साथ भाग गई 3 बच्चों की मां, मासूमों को लेकर थाने पहुंचा पति

कौशाम्बी के पिपरी थाना क्षेत्र में तीन बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. पति ने मायके के युवक से प्रेम संबंध का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी. पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर महिला और उसके प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है.

Advertisement
कौशाम्बी में प्रेमी के साथ भाग गई 3 बच्चों की मां (Photo: itg) कौशाम्बी में प्रेमी के साथ भाग गई 3 बच्चों की मां (Photo: itg)

अखिलेश कुमार

  • कौशाम्बी,
  • 30 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

उत्तर प्रदेश में कौशाम्बी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र में एक परिवार इन दिनों अलग ही दर्द से गुजर रहा है. तीन बच्चों की मां अचानक अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर चली गई, जिससे न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

यह मामला उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र का है. यहां रहने वाली महिला तीन बच्चों की मां है. परिजनों के अनुसार, महिला का अपने मायके में रहने वाले एक युवक से लंबे समय से प्रेम संबंध था. पति का आरोप है कि जब इस रिश्ते की जानकारी परिवार को हुई तो दोनों के मिलने-जुलने पर सख्त पाबंदी लगा दी गई थी. बावजूद इसके, दोनों चोरी-छिपे संपर्क में बने रहे.

Advertisement

बताया जा रहा है कि बुधवार को महिला अचानक घर से गायब हो गई. जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका. बाद में पता चला कि महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. इस घटना के बाद पति और बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.

पीड़ित पति ने बच्चों के साथ पहुंचकर पिपरी थाने में तहरीर देकर पत्नी की गुमशुदगी की सूचना दी. तहरीर में उसने आशंका जताई है कि महिला अपने प्रेमी के साथ गई है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए गुमशुदगी दर्ज कर ली है और महिला तथा उसके प्रेमी की तलाश शुरू कर दी है.

पिपरी थाना प्रभारी का कहना है कि महिला के पति की ओर से तहरीर मिली है, जिसके आधार पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस विभिन्न संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही महिला और उसके साथ गए युवक को बरामद कर लिया जाएगा.

Advertisement

 

 

 

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement