शबाना से रजनी बनकर हिंदू प्रेमी से रचाई शादी, मंदिर में लिए सात फेरे, 4 साल से चल रहा था अफेयर

यूपी के कौशांबी में महोबा की एक मुस्लिम लड़की ने अपने हिंदू प्रेमी के साथ मंदिर में शादी कर ली. लड़की का कहना है कि अब मेरी शादी हो गई है, अब मैं शबाना से रजनी हो गई हूं. लड़की ने कहा कि मेरे परिवार वालों ने मना किया था, लेकिन मैंने उन्हें साफ कह दिया कि शादी यही करूंगी.

Advertisement
मंदिर में शबाना ने रजनी बनकर की शादी. मंदिर में शबाना ने रजनी बनकर की शादी.

अखिलेश कुमार

  • कौशांबी,
  • 02 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में महोबा की रहने वाली मुस्लिम लड़की ने हिंदू प्रेमी से मंदिर में शादी की है. दोनों ने मंदिर में परिवार की रजामंदी के बाद शादी की है. हिंदू प्रेमी से शादी के लिए शबाना ने हिंदू रीति-रिवाज अपनाकर अपना नाम रजनी रख लिया है. मंदिर में 7 फेरे लेने के बाद दोनों ने परिजनों का आशीर्वाद लिया. दोनों के बीच 4 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, करारी कोतवाली के अलावलपुर गांव का निवासी बबलू प्रयागराज के पुरामुफ्ती के एक ईंट भट्टे पर काम करता है. इसी ईंट-भट्टे पर महोबा की शबाना भी अपने भाई-भाभी के साथ काम करती थी.

करीब चार साल से दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. 6 महीने पहले शबाना और बबलू के रिश्ते की जानकारी परिजनों को हुई. वहीं शबाना से अपने परिजनों से बात की. वहीं बबलू ने भी शबाना का साथ नहीं छोड़ा.

मंदिर में रचाई शादी, परिजनों से लिया आशीर्वाद

शबाना और बबलू ने शादी की योजना बनाई. शबाना महोबा से कौशांबी आई. वह बबलू के साथ शनिवार की दोपहर गांव के मंदिर पहुंची और शादी कर ली. शबाना ने खुद हिंदू धर्म स्वीकार कर अपना नाम रजनी रख लिया है.

बबलू के परिजनों ने दोनों को आशीर्वाद दिया. शबाना (अब रजनी) के भाई-भाभी भी शादी के बाद उसे बबलू के घर छोड़ महोबा वापस लौट गए. बबलू ने कहा कि रजनी को लेने के लिए इनके घरवाले आए थे. हमने नहीं जाने दिया. रजनी से मंदिर में शादी कर ली है. इनको 4 साल से जानते हैं. 

Advertisement

शबाना ने कहा- हमारी शादी हो चुकी है, अब मैं रजनी हो गई हूं

रजनी ने कहा कि हमने अपनी मर्जी से शादी की है. हम 4 साल से प्यार करते हैं, हमारे माता-पिता खुश हैं. हम भी खुश हैं. हम यहीं रहना चाहते हैं. हम इनको भट्टे पर मिले थे. हम वहां काम करते थे. भट्टे पर हमारे परिवार वाले भी आए थे. वे लोग बोल रहे थे कि इनके साथ नहीं रहो तो हमने कह दिया कि यहीं रहेंगे. अब हमारी शादी हो चुकी है. हम यहीं रहना चाहते हैं. हम खुश हैं. मेरा नाम शबाना था, अब मैं रजनी हो गई हूं.

इंस्पेक्टर बोले- दोनों बालिग हैं, कोई तहरीर नहीं मिली

इस मामले में करारी कोतवाली में जानकारी की गई तो इंस्पेक्टर गणेश प्रसाद ने कहा कि शादी का प्रकरण सामने आया है. दोनों बालिग हैं. इसमें कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है. इसलिए कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement