जिले के मोहब्बतपुर पइंसा थाना क्षेत्र के खूजा गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर शव को यमुना नदी में फेंक दिया. आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
डिमांड बढ़ी तो कर दी हत्या
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी भूप सिंह यादव निवासी लोहटीपर, पिछले तीन वर्षों से शादीशुदा महिला अनीता देवी (35) के साथ अवैध संबंध में था. अनीता का पति रामराज निर्मल मुंबई में काम करता था. भूप सिंह, अनीता से ट्यूबवेल, जमीन और ट्रैक्टर देने का झांसा देकर उसके साथ पति-पत्नी की तरह रह रहा था. जब अनीता की डिमांड बढ़ने लगी तो भूप सिंह परेशान हो गया और उसे रास्ते से हटाने की साजिश रच डाली.
अनीता का पति बनकर आता-जाता था
पुलिस को दिए गए बयान में भूप सिंह ने स्वीकार किया कि उसने अनीता को नवंबर 2024 में फतेहपुर के खागा थाना क्षेत्र में किराये के कमरे में रखा था. वह वहां अनीता का पति बनकर आता-जाता था. लेकिन 11 दिसंबर 2024 के बाद से अनीता लापता हो गई. उसके फोन की घंटी भी बंद आने लगी. परिजनों ने जब अनीता की तलाश शुरू की तो पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद केस दर्ज हुआ.
शादी में रुकावट डाल रही थी
जांच में जुटी पुलिस ने जब भूप सिंह को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने चौंकाने वाला खुलासा किया. उसने कबूल किया कि शादी तय हो जाने के बाद अनीता उसके लिए परेशानी बन गई थी. वह उसकी शादी में रुकावट डाल रही थी और लगातार जमीन और पैसे की मांग कर रही थी. इसी कारण उसने पहले अनीता को बियर पिलाई और फिर उसकी हत्या कर शव को यमुना नदी में फेंक दिया.
पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. वहीं, महिला के शव की तलाश यमुना नदी में की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की टीमें लगातार छानबीन में जुटी हैं.
अखिलेश कुमार