'हमें टेररिस्ट कहा जाता है और...' एएमयू में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों की आपबीती

एएमयू (Aligarh Muslim University) में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों (Kashmiri Students) का कहना है कि यूनिवर्सिटी में उनके साथ भेदभाव किया जाता है. उन्हें टेररिस्ट कहा जाता है. इन सबके बावजूद शिकायत करने पर भी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की है. इसके चलते सोमवार को कश्मीरी छात्र जिला मुख्यालय पहुंचे.

Advertisement
शिकायत करने पहुंचे कश्मीरी छात्र शिकायत करने पहुंचे कश्मीरी छात्र

अकरम खान

  • अलीगढ़,
  • 26 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों ने यूनिवर्सिटी के अन्य छात्रों सहित यूनिवर्सिटी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कश्मीर के छात्रों के साथ भेदभाव किया जाता है. साथ ही उन्हें टेररिस्ट कहा जाता है. इतना ही नहीं उनके ऊपर कट्टे-तमंचे से हमला किया जाता है. 

आज तक मामले में कार्रवाई नहीं हुई

Advertisement

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों का कहना है कि इन सब बातों को लेकर कई बार यूनिवर्सिटी के प्रशासन से शिकायत की गई. बावजूद इसके आज तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसके चलते सोमवार को एएमयू में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां एडीएम सिटी मीनू राणा से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.

टेनिस खेलने वाले छात्रों ने मारपीट की

कश्मीरी छात्रों का कहना है कि 2 दिन पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एम. एम. हॉल में टेनिस खेलने को लेकर विवाद हुआ था. कश्मीरी छात्रों का कहना है कि वो पढ़ाई कर रहे थे और टेनिस खेलने वाले छात्र शोरगुल कर रहे थे. इस पर जब मना किया तो टेनिस खेलने वाले छात्रों ने मारपीट की. 

गेट बंद करके धरना प्रदर्शन किया

Advertisement

इतना ही नहीं तमंचे के बल पर धमकाने का प्रयास भी किया. इसके बाद इस मामले की शिकायत एएमयू प्रशासन से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस पर देर रात सैंटनरी गेट बंद करके धरना प्रदर्शन किया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement