उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों ने यूनिवर्सिटी के अन्य छात्रों सहित यूनिवर्सिटी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कश्मीर के छात्रों के साथ भेदभाव किया जाता है. साथ ही उन्हें टेररिस्ट कहा जाता है. इतना ही नहीं उनके ऊपर कट्टे-तमंचे से हमला किया जाता है.
आज तक मामले में कार्रवाई नहीं हुई
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्रों का कहना है कि इन सब बातों को लेकर कई बार यूनिवर्सिटी के प्रशासन से शिकायत की गई. बावजूद इसके आज तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसके चलते सोमवार को एएमयू में पढ़ने वाले कश्मीरी छात्र जिला मुख्यालय पहुंचे. यहां एडीएम सिटी मीनू राणा से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराई.
टेनिस खेलने वाले छात्रों ने मारपीट की
कश्मीरी छात्रों का कहना है कि 2 दिन पहले अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के एम. एम. हॉल में टेनिस खेलने को लेकर विवाद हुआ था. कश्मीरी छात्रों का कहना है कि वो पढ़ाई कर रहे थे और टेनिस खेलने वाले छात्र शोरगुल कर रहे थे. इस पर जब मना किया तो टेनिस खेलने वाले छात्रों ने मारपीट की.
गेट बंद करके धरना प्रदर्शन किया
इतना ही नहीं तमंचे के बल पर धमकाने का प्रयास भी किया. इसके बाद इस मामले की शिकायत एएमयू प्रशासन से की गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस पर देर रात सैंटनरी गेट बंद करके धरना प्रदर्शन किया.
अकरम खान