कानपुर: घर में बेड के अंदर मिली महिला की लाश... पुलिस ने बेटे को हिरासत में लिया

कानपुर में एक फ्लैट में बेड के अंदर महिला की हत्या की हुई लाश पड़ी मिली. जबकि महिला का छोटा बेटा उसको ढूंढ रहा था. मामले में पुलिस महिला के बड़े बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

Advertisement
मृतक महिला मृतक महिला

रंजय सिंह

  • कानपुर,
  • 25 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

कानपुर में एक फ्लैट में बेड के अंदर महिला की हत्या की हुई लाश पड़ी मिली. जबकि महिला का छोटा बेटा उसको ढूंढ रहा था. पुलिस आई तो देखा बेड के अंदर मां की हत्या की हुई लाश पड़ी है. महिला के पति की पहले मौत हो चुकी थी और वह दूसरे व्यक्ति के साथ पत्नी बनकर रह रही थी. मामले में पुलिस ने बड़े बेटे को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. क्योंकि पुलिस को बड़े बेटे पर हत्या का शक है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार कानपुर के रावतपुर इलाके में पांच मंजिल की बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर फ्लैट में उर्मिला देवी अपने दो बच्चों के साथ रहती थीं. कई साल पहले उनके पति की मौत हो गई थी. उस समय उनके दो बेटे थे, जो अब 16 साल और 8 साल के हो गए हैं. पति की मौत के बाद उर्मिला देवी रंजन नाम के एक व्यक्ति के साथ पत्नी बनकर रहने लगी थी.

यह भी पढ़ें: कानपुर देहात: प्रेमिका पर किया धारदार हथियार से हमला, पुलिस ने दौड़ाया तो गोली मारकर किया सुसाइड, कन्नौज से आया था मिलने

रंजन के साथ महिला ने नहीं की थी शादी

रंजन के साथ महिला ने शादी नहीं की थी. मंगलवार दोपहर में उनका छोटा बेटा जब स्कूल से घर आया तो देखा घर में मां नहीं थी. उसने इधर उधर मां को देखा जब नहीं मिली तो मौसी को फोन किया और कहा कि मौसी आप जल्दी घर आ जाओ. मां नहीं मिल रही है. मौसी गीता जब घर पर पहुंचीं तब तक घर पर पुलिस आ चुकी थी और पुलिस ने बेड के अंदर से लाश बरामद कर ली थी.

Advertisement

इस दौरान बड़े बेटे से जब पूछताछ की गई तो वह कुछ सही जवाब नहीं दे पाया. पुलिस को उस पर शक हुआ तो उसे हिरासत में लेकर पूछना शुरू कर दी. मृतका की बहन गीता देवी का कहना है मुझे छोटे बेटे ने फोन करके बुलाया था. मैं आई तो बॉडी बेड के अंदर थी. 

हालांकि बड़े बेटे पर लग रहे हत्या के आरोप को मृतका की बहन ने खारिज कर दिया है. एसीपी रंजीत कुमार का कहना है प्रथम दृष्टया बेटे पर शक जा रहा है. लेकिन वह हत्या से इनकार कर रहा है उससे पूछताछ की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement