Kanpur: गैंग बनाकर निकले, बुलेट दौड़ाते हुए सड़क पर फोड़े बम... दहशत में आ गए लोग, Video

UP News: कानपुर (Kanpur) में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें देखा जा सकता है कि शहर की सड़कों पर कई युवक हुड़दंग मचा रहे हैं. लगभग 50 युवक बुलेट पर सवार होकर सड़कों पर बम फोड़ते और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. बिना हेलमेट ये युवक न केवल खतरे में हैं, बल्कि सड़क पर अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक स्थिति पैदा कर रहे हैं.

Advertisement
बाइक पर सवार होकर किया हुड़दंग. (Video Grab) बाइक पर सवार होकर किया हुड़दंग. (Video Grab)

सिमर चावला

  • कानपुर,
  • 24 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

उत्तर प्रदेश में कानपुर (Kanpur) के चकेरी इलाके में सड़कों पर हुड़दंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें लगभग 50 युवक बेखौफ होकर कानून की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे हैं. ये युवक डेढ़ दर्जन बाइकों पर सवार होकर सड़क पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. इसी के साथ पटाखे और बम फोड़कर दहशत फैला रहे हैं. बिना हेलमेट के ये युवक सड़क पर स्टंट करते हुए बाइक को लहराते हुए चला रहे हैं.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक अपनी बुलेट बाइक से बमबाजी कर रहे हैं, जिससे आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई. कुछ युवक इस पूरे घटनाक्रम को रिकॉर्ड भी कर रहे हैं, जिससे स्पष्ट है कि वे सोशल मीडिया के लिए रील बना रहे हैं.

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: मुंबई की सड़कें, बेखौफ बाइकर्स और जानलेवा स्टंट... हुड़दंग मचाकर खतरे में डाली लोगों की जिंदगी, Video

सड़क पर बमबाजी और हुड़दंग मचाने से न केवल यातायात बाधित हुआ, बल्कि क्षेत्र में दहशत का माहौल भी हो गया. इस मामले में संज्ञान लेते हुए कानपुर पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. एडीसीपी ईस्ट राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर चकेरी थाने में अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement

एडीसीपी ने कहा कि इन युवकों के खिलाफ ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन और दहशत फैलाने के आरोपों में कार्रवाई की जा रही है. वीडियो में दिख रही गाड़ियों के नंबरों के आधार पर पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस प्रशासन का कहना है कि शहर में इस तरह की अराजकता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement