'घंटों शुभम की तस्वीर निहाराना, तेज आवाज से सहम जाना', पहलगाम हमले के बाद से सदमे में कानपुर की ऐशन्या, कही ये बात

पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने कहा, "न तो शुभम को शहीद का दर्जा मिला है और न ही सरकार ने हत्याओं के लिए ज़िम्मेदार आतंकवादियों को खत्म किया है. मुझे नौकरी या पैसा नहीं चाहिए - बस मेरे शुभम के लिए शहीद का दर्जा चाहिए. मैं इस दर्द को ज़िंदगी भर सहती रहूंगी."

Advertisement
पहलगाम हमला: पति शुभम द्विवेदी के शव के पास रोती-बिलखती ऐशन्या पहलगाम हमला: पति शुभम द्विवेदी के शव के पास रोती-बिलखती ऐशन्या

aajtak.in

  • कानपुर ,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST

पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या ने कहा कि वह नौकरी या मुआवज़ा नहीं मांग रही, वह तो सिर्फ इतना चाहती है कि पति को शहीद का दर्जा दिया जाए. ऐशन्या ने यह भी कहा कि अभी तक आतंकियों के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई है. 

गुरुवार को न्यूज एजेंसी से बात करते हुए ऐशन्या ने कहा कि वह नौकरी या मुआवज़ा नहीं मांग रही हैं, बल्कि सिर्फ़ यही चाहती हैं कि उनके पति को शहीद का दर्जा दिया जाए. उन्होंने कहा, "न तो शुभम को शहीद का दर्जा मिला है और न ही सरकार ने हत्याओं के लिए ज़िम्मेदार आतंकवादियों को खत्म किया है. मुझे नौकरी या पैसा नहीं चाहिए - बस मेरे शुभम के लिए शहीद का दर्जा चाहिए. मैं इस दर्द को ज़िंदगी भर सहती रहूंगी."

Advertisement

ये भी पढ़ें- '... तो शुभम पक्का आई लव यू बोलता', Pahalgam Attack की पीड़ित कानपुर की ऐशन्या का इमोशनल बयान, आतंकियों को लेकर कही ये बात

ऐशन्या अब बाहर जाने से भी डरती हैं. वह कहती हैं कि मैंने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया है, जहां घंटों शुभम की तस्वीर और हमले के दौरान पहनी गई शर्ट को देखती रहती हूं. टायर फटने या तेज आवाज भी मुझे कांपने पर मजबूर कर देती है. पहलगाम हमले के बाद से ऐशन्या सदमे में हैं. 

आपको बता दें कि बीते बुधवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शोक संतप्त परिवार से महाराजपुर स्थित उनके आवास पर मुलाकात की थी. ऐशन्या ने तब कांग्रेस नेता के सामने अपनी मांग रखी थी, जिसपर उन्होंने आश्वासन दिया था कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर शुभम को शहीद का दर्जा देने का अनुरोध करेंगे. राहुल ने संसद में भी इस मामले को उठाने का वादा किया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'आपकी दादी जिंदा होती तो यह नहीं होता', राहुल गांधी से बोले Pahalgam Attack में मारे गए शुभम द्विवेदी के पिता

ऐशन्या ने सरकार से पहलगाम हत्याओं के पीछे के आतंकवादियों के खिलाफ ठोस और तत्काल कार्रवाई करने का भी आग्रह किया. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फिर कभी कश्मीर जाने के बारे में सोचेंगी, तो उन्होंने कहा, "कभी नहीं, एक बार भी नहीं."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement