Kanpur: 62 की उम्र में रिटायर्ड फौजी ने की दूसरी शादी, तीसरे दिन दुल्हन जेवर और कैश लेकर फरार

kanpur news: 62 वर्षीय रिटायर्ड फौजी हरीश शुक्ला ने कानपुर में 40 साल की पूजा जोशी से दूसरी शादी की, जो खुद को पत्रकार बताती थी. शादी के तीसरे दिन ही वह घर के जेवर और 3 लाख रुपये लेकर फरार हो गई. हरीश ने चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, पुलिस जांच में जुटी है.

Advertisement
62 की उम्र में रिटायर्ड फौजी ने की दूसरी शादी 62 की उम्र में रिटायर्ड फौजी ने की दूसरी शादी

aajtak.in

  • कानपुर,
  • 22 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 11:30 PM IST

उम्र के इस पड़ाव पर जहां लोग सुकून की जिंदगी बिताना चाहते हैं, वहीं कानपुर के रहने वाले 62 वर्षीय रिटायर्ड रक्षा कर्मी हरीश शुक्ला के साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे उनका बुढ़ापा तनाव में बदल गया. दूसरी शादी का फैसला उनके लिए भारी पड़ गया, क्योंकि शादी के महज तीसरे दिन ही उनकी नई दुल्हन उन्हें ठगकर फरार हो गई.

Advertisement

हरीश शुक्ला डिफेंस से रिटायर हो चुके हैं, कानपुर के सनिगमा इलाके में अकेले रहते थे. पड़ोस में रहने वाली पूजा जोशी नाम की एक 40 वर्षीय महिला से उनका मेलजोल बढ़ा. पूजा ने खुद को पत्रकार बताते हुए पहले हरीश के घर आना-जाना शुरू किया और धीरे-धीरे उनका भरोसा जीत लिया. फिर एक दिन उसने हरीश से शादी की इच्छा जताई, जिस पर हरीश ने उम्र की चिंता छोड़ शादी के लिए हामी भर दी.

आर्य समाज मंदिर में रचाई शादी
11 फरवरी को दोनों ने आर्य समाज मंदिर में विधिवत शादी की. हरीश के अनुसार, शादी से पहले पूजा ने खुद के लिए जेवर बनवाने की बात कही थी, जिसके लिए उन्होंने घर में रखे पुराने जेवरों को गलवाकर नए जेवर बनवा दिए और साथ ही 3 लाख रुपये भी अलमारी में रखे थे.

Advertisement

तीसरे दिन उठी असलियत की परत
शादी के पहले दो दिन सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन तीसरे दिन जब हरीश सुबह उठे, तो पूजा घर से गायब थी. अलमारी खुली पड़ी थी और उसमें रखे सारे जेवरात व नकदी भी गायब थे. तब उन्हें एहसास हुआ कि वे शादी के नाम पर ठगी का शिकार हो चुके हैं.

पुलिस ने शुरू की जांच
शुरुआत में बदनामी के डर से हरीश शुक्ला ने किसी से कुछ नहीं कहा और हरदोई अपने गांव चले गए. लेकिन मोहल्ले में चर्चा बढ़ने पर वे लौटकर चकेरी थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करवाई. एडीसीपी मनोज पांडे ने बताया कि हरीश शुक्ला की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी महिला की तलाश शुरू कर दी गई है.

---- समाप्त ----
रिपोर्ट- रणविजय सिंह

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement