UP News: कानपुर के कर्नलगंज इलाके में 17 जून को पुलिस कमिश्नर बंगले के पास सुबह-सबह 3 बोरियां पड़ी पाई गई थीं. इन बोरियों को खोल कर देखा गया तो हड़कंप मच गया, क्योंकि इन बोरियों के अंदर किसी अज्ञात व्यक्ति की टुकड़े-टुकड़े में कटी लाश मिली थी. यह काफी सुरक्षित इलाका है. 200 मीटर की दूरी पर पुलिस कमिश्नर कानपुर का बंगला है. इस तरह बेरहमी से किसी के टुकड़े-टुकड़े करके किसने फेंके? इसकी पुलिस लगातार छानबीन करने की कोशिश में लगी है. लेकिन न तो मरने वाले का अभी तक पता चला है और न उसके कातिलों का कुछ सुराग मिल रहा है.
पुलिस ने बॉडी का पोस्टमार्टम कराया तो एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ. मरने वाले के दाएं हाथ की कलाई पर काले रंग का ॐ लिखा हुआ मिला. पुलिस अब इसी चिह्न के आधार पर मृतक की तलाश में जुटी है.
अवैध या प्रेम संबंध में कत्ल?
पुलिस को बोरी में किसी महिला का सलवार सूट और एक बच्चे के कपड़े मिले हैं. ऐसे में पुलिस मानकर चल रही है जिस तरह बेरहमी से युवक को काटा गया है और बोरी में महिला के कपड़े मिले हैं, ऐसे में लगता है कि संभवत किसी अवैध संबंध या प्रेम संबंध के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया है.
'ॐ' से है उम्मीद
6 दिन से पुलिस की कई टीमें इस मामले के खुलासे को लगी हैं. पूरे शहर के गुमशुदा हो चुके लोगों के परिजनों से पूछताछ हो चुकी है. आसपास के जिलों से भी गुमशुदा लोगों का रिकॉर्ड मंगाया जा चुका है. लेकिन मरने वाले की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हुई है. लेकिन 'ॐ' से पुलिस को एक नई आशा जगी है.
कत्ल के बाद काटा गया
कानपुर कमिश्नर ऑफिस के स्टाफ ऑफिसर अशोक कुमार सिंह का कहना है किसी अज्ञात युवक को टुकड़े-टुकड़े करके में फेंका गया था. उसकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. इससे पता चला है कि पहले उसको मारा गया था. उसके बाद किसी धारदार वक्त से टुकड़े-टुकड़े किए गए.
रिपोर्ट में डेड बॉडी के दाहिने हाथ की कलाई के ऊपर काले रंग का ॐ गोदा हुआ मिला है. ऐसे में अब हो सकता है कि इसके सहारे मृतक की पहचान हो जाए और पहचान हो जाएगी तो उसके कातिलों तक जल्द पहुंचा जाएगा.
Delhi में बेटी का कत्ल, मथुरा में फेंकी लाश, ऐसे खुला लाल ट्रॉली बैग में पैक मिली डेड बॉडी का राज
रंजय सिंह