ढाबे के कर्मचारी ने कस्टमर को गोली मारकर उतारा मौत के घाट, बिल को लेकर हुआ था विवाद

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में ढाबे के कर्मचारी ने कस्टमर की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि कैश काउंटर पर बिल को लेकर विवाद हो गया था. इसी दौरान ढाबे के कर्मचारी ने गार्ड की राइफल उठाकर कस्टमर पर फायर कर दिया. इसके बाद घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

Advertisement
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस.

सूरज सिंह

  • कानपुर,
  • 05 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में मामूली बात पर एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यहां ढाबे पर खाने के बिल को लेकर विवाद हो गया था, जिसके बाद ढाबे के व्यक्ति ने कस्टमर को गोली मार दी. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, यह मामला रनिया थाना क्षेत्र के कानपुर-इटावा नेशनल हाइवे पर स्थित उमरन ढाबे का है. यहां रनिया निवासी योगेश पारिक अपने चार दोस्तों के साथ रात करीब 1:40 बजे स्कॉर्पियो से खाना खाने पहुंचे थे. खाना खाने के बाद बिल देने योगेश कैश काउंटर पर पहुंचे तो काउंटर पर खड़े पुष्पेंद्र सिंह से बिल को लेकर कहासुनी होने लगी.

Advertisement

कहासुनी के बीच पुष्पेंद्र ने कैश काउंटर पर रखी गार्ड रामचंद्र की रायफल से योगेश को गोली मार दी. इससे योगेश की मौत हो गई. योगेश अपने साथी अजय राजावत, नीरज साहू, शिवम शर्मा व आसिम खा के साथ पहुंचे थे. इस घटना के बाद योगेश को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां कानपुर हैलट अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

घटना को लेकर क्या बोले पुलिस अधीक्षक?

 जानकारी पर मिलने पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. एसपी बीबीजीटी एस मूर्ति ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचकर जांच की गई तो पता चला कि योगेश नाम के व्यक्ति को होटल पर काम करने वाले पुष्पेंद्र सिंह ने गार्ड की राइफल से गोली मार दी.

डॉक्टरों ने अस्पताल में योगेश को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आरोपी पुष्पेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. इसी के साथ लाइसेंसी राइफल मलिक को भी गिरफ्तार किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement