Ekta Gupta Murder Case: 2 महीने के अंदर 700 पेज की चार्जशीट दाखिल, 40 गवाहों के बयान दर्ज

कानपुर में कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता की हत्या के मामले में 2 महीने के अंदर 700 पेज की चार्जशीट दाखिल की गई. चार्जशीट में 40 गवाहों के बयान शामिल हैं. आरोपी विमल सोनी ने एकता की हत्या कर उनकी बॉडी डीएम कंपाउंड में दफनाई थी. पुलिस ने जल्द ट्रायल शुरू होने की उम्मीद जताई है.

Advertisement
एकता गुप्ता मर्डर केस में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल एकता गुप्ता मर्डर केस में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल

रंजय सिंह

  • कानपुर ,
  • 27 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

कानपुर के कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या का मामला अब तेजी से आगे बढ़ रहा है. पुलिस ने 2 महीने की जांच के बाद 700 पेज की चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में 40 गवाह शामिल हैं, जो हत्यारे विमल सोनी को कड़ी सजा दिलाने में मदद करेंगे.

यह घटना 24 जून की है, जब एकता गुप्ता ग्रीन पार्क जिम के बाहर से अचानक गायब हो गई थीं. चार महीने तक कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन 26 अक्टूबर को आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी की निशानदेही पर डीएम कंपाउंड में बनी ऑफिसर्स क्लब की जमीन से उनकी बॉडी बरामद हुई थी. 

Advertisement

एकता गुप्ता मर्डर केस मामले में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट 

विमल ने कबूल किया कि शादी को लेकर हुई बहस के दौरान उसने कार में एकता की नाक पर घूंसा मारा, जिससे खून निकलने लगा था. यह पंच इतना जबरदस्त था कि इससे नाक से लेकर जबड़े तक की 20 हड्डियां टूट गईं थीं. इससे घबराकर विमल सोनी ने मफलर से गला घोंटकर एकता की हत्या कर दी और बॉडी को डीएम कंपाउंड में दफना दिया था.

हालांकि, कई सवाल अब भी अनसुलझे हैं. बॉडी डीएम कंपाउंड जैसी सुरक्षित जगह पर क्यों दफनाई गई? अकेले 8 फीट गहरा गड्ढा कैसे खोदा गया? इन सवालों पर पुलिस की जांच पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

चार्जशीट में 40 गवाहों के बयान दर्ज 

इस मामले पर इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि चार्जशीट में 40 गवाहों के बयान हैं. एफएसएल रिपोर्ट अभी लंबित है, लेकिन ट्रायल जल्द शुरू होगा. उन्होंने भरोसा जताया कि आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement