कानपुर के कारोबारी राहुल गुप्ता की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या का मामला अब तेजी से आगे बढ़ रहा है. पुलिस ने 2 महीने की जांच के बाद 700 पेज की चार्जशीट अदालत में दाखिल कर दी है. इस चार्जशीट में 40 गवाह शामिल हैं, जो हत्यारे विमल सोनी को कड़ी सजा दिलाने में मदद करेंगे.
यह घटना 24 जून की है, जब एकता गुप्ता ग्रीन पार्क जिम के बाहर से अचानक गायब हो गई थीं. चार महीने तक कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन 26 अक्टूबर को आरोपी जिम ट्रेनर विमल सोनी की निशानदेही पर डीएम कंपाउंड में बनी ऑफिसर्स क्लब की जमीन से उनकी बॉडी बरामद हुई थी.
एकता गुप्ता मर्डर केस मामले में पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट
विमल ने कबूल किया कि शादी को लेकर हुई बहस के दौरान उसने कार में एकता की नाक पर घूंसा मारा, जिससे खून निकलने लगा था. यह पंच इतना जबरदस्त था कि इससे नाक से लेकर जबड़े तक की 20 हड्डियां टूट गईं थीं. इससे घबराकर विमल सोनी ने मफलर से गला घोंटकर एकता की हत्या कर दी और बॉडी को डीएम कंपाउंड में दफना दिया था.
हालांकि, कई सवाल अब भी अनसुलझे हैं. बॉडी डीएम कंपाउंड जैसी सुरक्षित जगह पर क्यों दफनाई गई? अकेले 8 फीट गहरा गड्ढा कैसे खोदा गया? इन सवालों पर पुलिस की जांच पर सवाल उठाए जा रहे हैं.
चार्जशीट में 40 गवाहों के बयान दर्ज
इस मामले पर इंस्पेक्टर संजय सिंह ने बताया कि चार्जशीट में 40 गवाहों के बयान हैं. एफएसएल रिपोर्ट अभी लंबित है, लेकिन ट्रायल जल्द शुरू होगा. उन्होंने भरोसा जताया कि आरोपी को कड़ी सजा दिलाई जाएगी.
रंजय सिंह