कन्नौज: कच्चा मकान गिरने से एक ही परिवार के 6 लोग मलबे में दबे, 2 की मौत 

कन्नौज में देर रात कच्चा मकान गिरने से एक ही परिवार के छह लोग मलबे में दब गए. जब लोगों को पता चला तो उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर रेस्क्यू कराया और अस्पताल लेकर गई. जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया.

Advertisement
कन्नौज में कच्चा घर गिरा, 2 की मौत कन्नौज में कच्चा घर गिरा, 2 की मौत

नीरज श्रीवास्तव

  • कन्नौज,
  • 29 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:23 PM IST

यूपी के कन्नौज में देर रात मकान गिरने से एक ही परिवार के छह लोग मलबे में दब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. वहीं चार लोगों का इलाज चल रहा है. 

कन्नौज जिले के इंदरगढ़ थाना इलाके के गोपालपुर गांव में 45 वर्षीय रामदास अपनी पत्नी और चार बच्चों के साथ छत पर सो रहे थे. देर रात करीब तीन बजे उनका कच्चा मकान भरभराकर गिर पड़ा. जिसमें रामदास समेत पूरा परिवार मलबे में दब गया.  

Advertisement

मलबे में दबने से दो लोगों की हुई मौत

जानकारी होते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू कर मलबे में दबे सभी लोगों को बाहर निकाला और हसेरन के सीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां तीन लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज तिर्वा में भर्ती कराया गया, जिनमे में से दो बच्चों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बारिश के चलते मकान में सीलन आ गई थी और दीवारें व छतें कमजोर हो गई थी, जिसकी वजह से यह हादसा हो गया और एक ही परिवार के छह लोग दब गए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement