कन्नौज: अवैध संबंध के शक में पत्नी ने देवर और मां के साथ मिलकर पति को जंजीरों में जकड़ा

कन्नौज के बिशुनगढ़ में पत्नी ने अवैध संबंधों के शक में देवर और मां के साथ मिलकर पति को जंजीरों से बांध दिया. पीड़ित बृजेश कुमार ने पत्नी, सास और छोटे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस ने उसे मुक्त कर मेडिकल जांच कराई.

Advertisement
अवैध संबंध के शक में पत्नी ने देवर और मां के साथ मिलकर पति को जंजीरों में जकड़ा अवैध संबंध के शक में पत्नी ने देवर और मां के साथ मिलकर पति को जंजीरों में जकड़ा

नीरज श्रीवास्तव

  • कन्नौज,
  • 14 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

कन्नौज जिले के बिशुनगढ़ थाना क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने पति पर अवैध संबंधों का शक करते हुए देवर और मां के साथ मिलकर उसे जंजीरों में जकड़कर तालिबानी-स्टाइल में सजा दे डाली. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित पति को छुड़ाकर थाने ले गई.

दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता है युवक
मामला बिशुनगढ़ थाना के छछौनापुर गांव का है. यहां के रहने वाले बृजेश कुमार दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं. शनिवार रात जब वे घर लौटे, तो पत्नी, सास और छोटे भाई ने मिलकर अभद्रता की और बाद में उन्हें जंजीर से बांधकर घर की खिड़की के जंगले में जकड़ दिया.

Advertisement

सूचना पर पहुंची पुलिस ने बृजेश को बंधन से मुक्त कराकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया. इसके बाद उसे थाने लाया गया, जहां उसकी बेड़ियों को कटवाया गया और पूरी घटना की जानकारी ली गई.

छोटे भाई और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग
बृजेश कुमार ने पुलिस को दिए तहरीर में अपनी पत्नी, छोटे भाई और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की. इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हालांकि, गांव के कुछ लोगों की पहल पर थाने में पति-पत्नी के बीच समझौता हो गया. दोनों ने एक-दूसरे की बात मानते हुए साथ रहने का फैसला किया.

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामला आपसी शक और अविश्वास का था. पति द्वारा आत्महत्या की बात कहने पर पत्नी ने उसे बांधने का कदम उठाया ताकि वह कोई गलत कदम न उठा ले. फिलहाल मुकदमा दर्ज कर आगे की विवेचना की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement