झांसी: ब्यूटी पार्लर में घुसकर पति ने पत्नी पर चाकू से किया हमला, वजह जान हो जाएंगे हैरान

झांसी के गरौठा थाना क्षेत्र में 27 साल की ब्यूटीशियन पर उसके पति ने ब्यूटी पार्लर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया. महिला की हालत नाजुक है और उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले भी पति उस पर गोली चला चुका था. दोनों के बीच तलाक और मारपीट का मामला कोर्ट में विचाराधीन है.

Advertisement
ब्यूटीशियन की हालत गंभीर (Photo: Screengrab) ब्यूटीशियन की हालत गंभीर (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • झांसी,
  • 13 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक बार फिर पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. गरौठा थाना क्षेत्र में 27 साल की ब्यूटीशियन सफीना पर उसके पति शनि ने ब्यूटी पार्लर के अंदर घुसकर चाकू से हमला कर दिया. चेहरे और गर्दन पर वार होने से सफीना गंभीर रूप से घायल हो गई. 

पति-पत्नी में चल रहा था विवाद

मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के लोग उसे आनन-फानन में गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, जहां से हालत नाजुक होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. पुलिस के मुताबिक सफीना की शादी करीब चार साल पहले मऊरानीपुर थाना क्षेत्र निवासी शनि से हुई थी. 

Advertisement

महिला की है तीन साल की बेटी

उनकी एक तीन साल की बेटी भी है. शादी के बाद से ही दोनों के बीच विवाद चल रहा था. इसी दौरान शनि ने एक बार सफीना पर गोली चला दी थी, जिसके बाद सफीना मायके आकर रहने लगी और ब्यूटी पार्लर चलाने लगी. उसने पति के खिलाफ मारपीट और तलाक का मामला न्यायालय में दर्ज कराया था, जो अभी भी विचाराधीन है.

12 सितंबर की शाम सफीना अपने ब्यूटी पार्लर में काम कर रही थी, तभी शनि वहां पहुंचा और अचानक हमला कर दिया. चाकू से किए गए वार के कारण सफीना खून से लथपथ हो गई. घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी जुटाई और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

मामले की जांच में जुटी है पुलिस

Advertisement

घटना पर घायल की बहन नसरीन ने बताया कि आरोपी ने पहले भी सफीना पर गोली चलाई थी और इस बार उसने जान से मारने के इरादे से चाकू से हमला किया. पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गरौठा असमा बकार ने बताया कि सफीना झांसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती है और उसकी हालत गंभीर है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement