जौनपुर में बाहुबली धनंजय सिंह के पूर्व गनर की हत्या, पत्नी श्रीकला बोलीं- 'घटना को अंजाम देने वालों...'

जौनपुर के बाहुबली धनंजय सिंह के पूर्व गनर की हत्या कर दी गई. उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी को मंगलवार को ही बीएसपी की ओर से टिकट मिला है. उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वालों पर कड़ी कार्रवाई करवाएंगी.

Advertisement
धनंजय के गनर की हत्या पर क्या बोलीं श्रीकला रेड्डी? धनंजय के गनर की हत्या पर क्या बोलीं श्रीकला रेड्डी?

aajtak.in

  • जौनपुर,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पूर्व सांसद धनंजय सिंह के पूर्व निजी गनर की हत्या कर दी गई. उनकी पत्नी श्रीकला रेड्डी को एक दिन पहले ही बहुजन समाज पार्टी से लोकसभा का टिकट मिला है. अनीस की हत्या को लेकर श्रीकला ने कहा कि वो इस घटना को अंजाम देने वालों पर प्रशासन के द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करवाएंगी.  

Advertisement

बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "अफसोस! एक मजबूत साथी को आज हमने खो दिया, अनीस आप हम सबकी यादों में हमेशा जिंदा रहेंगे. घटना को अंजाम देने वालों पर प्रशासन के द्वारा कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करवाऊंगी. इस दुःख की घड़ी में मेरी सांत्वना परिवार के साथ है." 

जौनपुर में मंगलवार की देर शाम सिकरारा थाना क्षेत्र के रीठी गांव में धनंजय सिंह के पूर्व गनर अनीस खान की हत्या कर दी गई. अनीस की हत्या घर से कुछ ही दूरी पर की गई है. डॉक्टर ने बताया कि अनीस की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई थी. धनंजय के एक समर्थक अशोक सिंह ने बताया कि अनीस धनंजय सिंह के करीबी थे. 

जौनपुर से BSP का टिकट मिलने पर क्या बोलीं बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी?

Advertisement

धारदार हथियार से हुई अनीस की हत्या 

डॉक्टर के मुताबिक, अनीस की हत्या धारदार हथियार से की गई है. वहीं पत्नी का दावा है कि अनीस को या तो गोली मारी गई या फिर किसी धारदार हथियार से मारा गया. हालांकि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 

BSP Candidate List: बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी को मायावती ने जौनपुर सीट से उतारा, BSP की एक और लिस्ट जारी

बीएसपी ने श्रीकला को जौनपुर से बनाया है प्रत्याशी  

बता दें कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह इस समय जेल में बंद हैं. उनकी पत्नी को मंगलवार को ही मायावती की पार्टी बीएसपी ने जौनपुर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. श्रीकला रेड्डी के चुनाव लड़ने की घोषणा होने के कुछ ही घंटों के भीतर बाहुबली के निजी गनर की हत्या कर दी गई. इस घटना की गंभीरता को देखते हुए रीठी गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. 

(इनपुट- आदित्य प्रकाश भारद्वाज)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement