पत्नी निकहत से सीक्रेट मीटिंग के बाद अब्बास अंसारी पर कार्रवाई, बदला गया जेल

पत्नी निकहत बानो से चोरी-छिपे मुलाकात करने के मामले में विधायक अब्बास अंसारी पर कार्रवाई की गई है. अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल से कासगंज जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. पिछले दिनों ही अब्बास अंसारी से मुलाकात करने पहुंचीं पत्नी निकहत अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया था.

Advertisement
पत्नी निकहत के साथ अब्बास अंसारी (फाइल फोटो) पत्नी निकहत के साथ अब्बास अंसारी (फाइल फोटो)

संतोष शर्मा

  • लखनऊ,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:00 PM IST

बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल से कासगंज जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. पिछले दिनों ही अब्बास अंसारी से मुलाकात करने पहुंचीं पत्नी निकहत अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया था. अब्बास अंसारी से चोरी-छिपे निकहत की जेलर के कमरे में मुलाकात कराई जा रही थी. 

पुलिस ने तलाशी के दौरान निकहत के पास से मोबाइल और कैश समेत अवैध चीजें भी बरामद किया गया था. लखनऊ में एक बड़े पुलिस अफसर को मुखबिर ने सूचना दी थी कि अब्बास की पत्नी निकहत बानो अपने ड्राइवर नियाज के साथ पिछले कई दिनों से हर रोज लगभग 11 बजे सुबह में जेल आती हैं और 3-4 घंटे अंदर बिताकर वापस चली जाती हैं. 

Advertisement

जैसे ही लखनऊ में पुलिस अफसर को खबर मिली तो तुरंत जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को बताया गया. फिर डीएम और एसपी सादे कपड़ों में अचानक जेल का दौरा किया तो अब्बास अपनी बैरक में नहीं मिले. यही नहीं, कारागार अधीक्षक और कर्मचारियों ने डीएम और एसपी को सहयोग न करते हुए उनको भ्रमित किया.

जब डीएम और एसपी ने जेल अधिकारियों ने सख्त लहजे में पूछताछ की तो एक जेलकर्मी ने बताया कि अब्बास अपनी पत्नी निकहत के साथ जेलर ऑफिस के पास वाले कमरे में हैं. वहां जेल के गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने एसपी को बताया कि कुछ ही मिनट पहले जेलकर्मी जगमोहन ने अब्बास को उस कमरे से निकालकर दोबारा बैरक की ओर भेज दिया.  

जेलर ऑफिस के पास वाले कमरे में निकहत बानो अकेले मिली. निकहत बानो की तलाशी लेने पर 2 मोबाइल और सोने जैसी धातु की दो रिंग, 2 नोज पिन, दो कंगन, दो चेन, और नगद 21 हजार रुपए समेत 12 रियाल (विदेशी मुद्रा) बरामद हुए. महिला पुलिसकर्मियों ने निकहत से बरामद मोबाइल फोन को भी खोलने का कहा गया.

Advertisement

तब तक निकहत बानो ने कुछ डाटा डिलीट कर दिया. जब आरोपी महिला को ऐसा करने से रोका गया तो पुलिस को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई. पुलिस ने जब अब्बास की पत्नी निकहत से जब उनके मोबाइल के पासवर्ड पूछे तो उसने गलत पासवर्ड बताए, जिससे फोन लॉक हो गया. इसके बाद निकहत को गिरफ्तार कर लिया गया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement