भारत-नेपाल सीमा पर फर्जी बस परमिट चलाने वाला गैंग का भंडाफोड़, UP STF ने दो सक्रिय सदस्य दबोचे

यूपी एसटीएफ ने भारत-नेपाल सीमा पर चल रहे फर्जी अंतरराष्ट्रीय बस परमिट जालसाजी गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह के दो सक्रिय सदस्य, राम प्रसाद और बाले थापा उर्फ बालकिशन को गिरफ्तार किया गया. इनके पास से 11 फर्जी यात्रा परमिट, एक लैपटॉप, एक बस और तीन मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. एसटीएफ ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
दिल्ली और लखनऊ से गिरफ्तार.(Photo: Ashish/ITG) दिल्ली और लखनऊ से गिरफ्तार.(Photo: Ashish/ITG)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 13 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:45 PM IST

उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने भारत-नेपाल सीमा पर चल रहे अंतरराष्ट्रीय बस परमिट जालसाजी गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के माध्यम से अवैध रूप से भारत-नेपाल के बीच बस संचालन किया जा रहा था. गिरोह के दो सक्रिय सदस्य राम प्रसाद और बाले थापा उर्फ बालकिशन को गिरफ्तार किया गया.

एसटीएफ के मुताबिक, राम प्रसाद को बागवानी भवन गेट के पास, थाना सागरपुर, नई दिल्ली से हिरासत में लिया गया, जबकि बाले थापा को लखनऊ के किसान पथ से गिरफ्तार किया गया. दोनों अभियुक्तों के कब्जे से 11 फर्जी भारत-नेपाल यात्रा परमिट, 1 लैपटॉप, 1 बस और 3 मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें सिम कार्ड भी शामिल थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लखनऊ में कोडीन युक्त कफ सिरप बेचने वाला गिरफ्तार... नशेड़ियों को ऊंचे दाम पर बेचता था दवाएं

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि ये दोनों आरोपी फर्जी परमिट बनाकर अंतरराष्ट्रीय बस संचालन करते थे. इनके नेटवर्क में कई अन्य लोग भी शामिल होने की संभावना है, जिन्हें पकड़ने के लिए एसटीएफ ने जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों के मुताबिक, इस गिरोह के जरिए यात्रियों और बस ऑपरेटरों को ठगी के अलावा कानूनी जोखिम में डाला जा रहा था.

एसटीएफ ने बताया कि यह कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय यातायात सुरक्षा और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए की गई है. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि गिरोह अवैध परमिट के जरिए बस संचालन का बड़ा नेटवर्क चला रहा था, जो भारत-नेपाल के बीच यातायात व्यवस्था को प्रभावित कर रहा था. पुलिस इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है और अन्य संभावित गिरोह सदस्यों की पहचान कर रही है.

Advertisement

अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार अभियुक्तों की मदद से पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सकता है और आने वाले दिनों में और गिरफ्तारी होने की संभावना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement