हैंडपंप से 'अमृत' निकलने का दावा, पार्किंग में खड़ी आलीशान गाड़ियां... बाबा सूरजपाल का एक और 'रहस्यलोक'

आगे बढ़ने पर एक किचन दिखाई पड़ता है, अंदर जाने पर चूल्हा इत्यादि बर्तन रखे हुए हैं. बाबा जब सत्संग के दौरान यहां ठहरता है तो यहीं सब खाना बनता है. यहां पर एक हैंडपंप भी बना है जिसके पानी को अमृत बताया जाता है. इसके अलावा किचन से सटे एक गुफा नुमा छोटे से कमरे में बाबा के 2019 के सत्संग का पोस्टर लगा है जिसमें उसके मिलने का समय आदि लिखा हुआ है.

Advertisement
रहस्यों से भरा बाबा सूरजपाल का एक और ठिकाना रहस्यों से भरा बाबा सूरजपाल का एक और ठिकाना

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 06 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

कानपुर में बाबा के आश्रम से तमाम रहस्य बेपर्दा हो चुके हैं. आजतक की टीम बाबा हरि नारायण उर्फ सूरजपाल के एक और ठिकाने पर पहुंची जहां बाबा के कई अनसुलझे राज छिपे हुए हैं. बाबा अपने लखीमपुरी स्थित ठिकाने पर लगभग 3 से 4 बार आ चुका है. आखिरी बार 2019 में बाबा यहां आया था, जब उसने 15 दिन यहीं डेरा डाला था. बाबा के रहस्यलोक को बेपर्दा करने पहली बार आजतक की टीम बाबा के मायावी लोक में दाखिल हुई.

Advertisement

बाबा के ठिकाने के ठीक बाहर बड़ा से नीले रंग का गेट लगा हुआ है. अंदर आते ही चारों ओर किसानी खेती की जमीन और हरे-भरे बड़े-बड़े बागीचे और इन सब के बीच बना बड़ा आलीशान आश्रम नुमा रिजॉर्ट जैसी इमारत नजर आती है. इमारत की ओर आगे बढ़ने पर दो कमरे नजर आते हैं जो बंद हैं जिनमें पंखे लगे हुए हैं और ठीक कानपुर आश्रम जैसी डिजाइन भी दीवारों पर बनी हुई है.

पार्किंग में खड़ीं दो आलीशान गाड़ियां

थोड़ा और आगे बढ़ने पर बाबा के रहस्यलोक में बड़ी सी पार्किंग बनी है, जहां दो महंगी और आलीशान गाड़ियां खड़ी हैं. पार्किंग में तमाम गद्दे रखे हुए हैं और बाबा की बड़ी-बड़ी तस्वीरें भी रखी हुई हैं जिनमें बाबा के कहे हुए मंत्र लिखे हुए हैं. इसके अलावा पार्किंग के ऊपर भी बाबा के मंत्र लिखे हुए हैं.

Advertisement

आगे बढ़ने पर एक किचन दिखाई पड़ता है, अंदर जाने पर चूल्हा इत्यादि बर्तन रखे हुए हैं. बाबा जब सत्संग के दौरान यहां ठहरता है तो यहीं सब खाना बनता है. यहां पर एक हैंडपंप भी बना है जिसके पानी को अमृत बताया जाता है. इसके अलावा किचन से सटे एक गुफा नुमा छोटे से कमरे में बाबा के 2019 के सत्संग का पोस्टर लगा है जिसमें उसके मिलने का समय आदि लिखा हुआ है.

भक्त करते हैं बाबा की आरती का पाठ

बाबा के ठिकाने में एक ओर उस कमरे में बड़े-बड़े गेहूं के कंटेनर हैं तो ठीक सामने बाबा की तस्वीर रखी है. करीब जाने पर बाबा सूरजपाल की लिखी हुई एक आरती चालीसा नजर आती है. यह आरती हनुमान चालीसा के ढंग से लिखी गई है और बीच में बाबा की तस्वीर बनी हुई है. मौजूद लोग कहते हैं कि भक्त इस आरती का पाठ करते हैं ताकि बाबा की कृपा बनी रहे. यहां मौजूद लोगों का दावा है कि बाबा जब यहां आते हैं तो यहीं विश्राम करते हैं.

बाबा के इसी ठिकाने के एक और खुफिया कमरे में सत्संग से जुड़ा तमाम सामान रखा हुआ है. बाबा के अनुयाई बताते हैं कि बाबा जब आते हैं तो इन सब का इस्तेमाल होता है. यहां किसी सिंहासन की तरह बड़े-बड़े सोने के मकबरे बने हुए हैं. औरतों की शक्ल में दो मूर्तियां बनी हुई हैं जो किसी का स्वागत करने की मुद्रा में हैं. 

Advertisement

2019 में आया था बाबा

बाबा के ठिकाने के लॉन में एक झूले के रूप में ऊपर लकड़ियां लगी हुई हैं. यही वो जगह है जहां बाबा सूरजपाल आकर बैठते हैं और खुले खेत का मजा लेते हैं. हालांकि यह बाबा का आश्रम नहीं है, निजी प्रॉपर्टी है जहां बाबा अक्सर आता है, ठहरता है. 

इस प्रॉपर्टी के मालिक गोविंद जी पुरवार और उनके परिवारजन जय प्रकाश कहते हैं कि बाबा यहां 3 से 4 दफा आ चुके हैं. 2019 में जब बाबा यहां आए थे तो 15 दिन रुके थे. ये दोनों ही बाबा को भगवान मानते हैं और चैलेंज करते हैं कि बाबा के एक सत्संग में बैठने से बाबा के लिए आपके विचार बदल जाएंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement