IMD Weather Update, Uttar Pradesh: कड़ाके की ठंड के बीच लखनऊ, आगरा में बरसेंगे बादल, जानें यूपी में अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम

उत्तर भारत के राज्यों में मौसम का मिजाज बदल गया है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है. वहीं, मैदानी इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश में अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST

Uttar Pradesh Mausam Ka Haal, IMD Rainfall: उत्तर भारत के मौसम का मिजाज बदल गया है. आज यानी बुधवार को देश की राजधानी नई दिल्ली समेत नोएडा, गाजियाबाद में बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं. अचानक से हुई बारिश ने मौसम में ठंड बढ़ा दी है. यूपी के भी कुछ इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलीं. मौसम विभाग की मानें तो अभी मौसम ऐसा ही रहने वाला है. आइए जानते हैं यूपी में अगले 48 घंटे कैसा रहेगा मौसम. 

Advertisement

लखनऊ में बरसात
मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कल यानी 01 फरवरी को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल यानी गुरुवार को लखनऊ में गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 02 फरवरी की बात करें तो यहां न्यूनतम तापमान 09 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहेगा. 02 फरवरी को लखनऊ में बारिश का पूर्वानुमान तो नहीं है, लेकिन सुबह के वक्त घना कोहरा लोगों को परेशान कर सकता है. 

लखनऊ के मौसम का हाल

कानपुर में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो कानपुर में कल न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री रहेगा. इसी के साथ, कल कानपुर में सुबह के वक्त कोहरा और कोहासा देखने को मिलेगा. 02 फरवरी को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहेगा. इसी के साथ, कानपुर में 02 फरवरी को आसमान साफ रहेगा.

Advertisement

कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट  

आगरा के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो कल यानी गुरुवार को आगरा में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, कल आगरा में गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 02 फरवरी को आगरा में घना कोहरा लोगों की परेशानी बढ़ा सकता है. अगर तापमान की बात करें तो यहां 02 फरवरी को न्यूनतम तापमान 10 औऱ अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहेगा. 

इन इलाकों में भी बदला मौसम
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज यानी 31 जनवरी को जम्मू कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है. इसी के साथ, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के कुछ हिस्सों, दक्षिण केरल और गंगीय पश्चिम बंगाल में हल्की से मध्यम बारिश हुई है. सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय में हल्की बारिश हुई है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement