Weather Today: यूपी-उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर, लखनऊ-मुरादाबाद समेत कई जिलों में स्कूल बंद, मौसम पर जान लें IMD अलर्ट

Rainfall Alert Today: मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश के अलर्ट के बीच लखनऊ के डीएम ने आज यानी 11 सितंबर को शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी कर दी है. डीएम ने कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. वहीं, उत्तराखंड में भी बिगड़े मौसम के बीच कुछ जिलों में स्कूल बंद हैं.

Advertisement
UP Rainfall alert Today (File Photo) UP Rainfall alert Today (File Photo)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

Weather Forecast Today: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में बीते 2 दिन से भारी बारिश देखने को मिल रही है, जबकि कुछ जिलों में रुक-रुककर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी है. प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीती रात से  तेज बारिश का सिलसिला जारी है. लखनऊ में भारी बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया है. इस बीच IMD ने आज (सोमवार), 11 सितंबर को भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान व्यक्त किया है.

Advertisement

मौसम विभाग की ओर से जारी बारिश के अलर्ट के बीच लखनऊ के डीएम ने आज यानी 11 सितंबर को शहर के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की छुट्टी कर दी है. डीएम ने कक्षा 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. वहीं, मुरादाबाद में भी भारी बारिश के चलते 11 सितंबर को जिलाधिकारी ने जनपद की सीबीएसई, आईसीएसई, यूपी बोर्ड एवं संस्कृत शिक्षा परिषद से संचालित सभी स्कूलों की छुट्टी के आदेश दिए हैं.

सड़कें पानी-पानी, लोग घरों में कैद, स्कूल-कॉलेज बंद... लखनऊ में बारिश के बाद का ये मंजर डरा रहा, Video
 

मौसम विभाग के अनुसार, 11 सितंबर को चित्रकूट, कौशांबी, संत कबीर नगर और बस्ती, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ में बादल गरजने के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. साथ ही रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, बिजनौर, मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में भी बारिश का अलर्ट है.

Advertisement

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, 14 सितंबर से बारिश की गतिविधियां धीमी पड़ जाएंगी. 

उत्तराखंड के कई जिलों में भी स्कूल बंद
मौसम विभाग ने उत्तराखंड के 12 जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. चंपावत, उधमपुर जिलों में बारिश की चेतावनी के बीच सभी स्कूल बंद हैं. टिहरी औप बागेश्वर जिले में भूस्खलन की घटनाएं देखने को मिल रही हैं.
 


  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement