'रोज रात में क्लेश करते हैं...', रोते-बिलखते बेटे ने खोली मां के कातिल बाप की पोल

अलीगढ़ में एक शख्स ने अपनी पत्नी को छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति को शराब पीने से मना किया था और रुपये भी नहीं दिए थे. जिसके चलते दोनों के बीच विवाद हुआ और पति ने अपनी पत्नी को छत से धक्का दे दिया.

Advertisement
पति ने छत से धक्का देकर पत्नी की हत्या की पति ने छत से धक्का देकर पत्नी की हत्या की

अकरम खान

  • अलीगढ़,
  • 01 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:27 PM IST

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के सुरेंद्रनगर इलाके से एक दिलदहला देने वाली वारदात सामने आई है. जहां शराब पीने से रोकने पर एक शराबी पति ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. पति ने नशे की हालत में पत्नी को अपने मासूम बच्चों की आंखों के सामने छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. इस घटना के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसे पकड़ने का प्रयास कर रही है.

बताया जा रहा है कि महिला ने अपने पति को शराब पीने से मना किया था और रुपये भी नहीं दिए थे. जिसके चलते दोनों के बीच विवाद हुआ और पति ने अपनी पत्नी को छत से धक्का दे दिया. मासूम बच्चों को रोते बिलखते हुए छोड़कर मौके से फरार हो गया.

नशे में पति ने पत्नी को छत से धक्का दिया

बच्चों के रोना का शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी. सीओ सिविल लाइन सहित इलाके के थानाध्यक्ष फील्ड यूनिट और फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए. बच्चों ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे उनके माता-पिता के बीच झगड़ा हुआ था. इस विवाद के बाद पिता ने उनकी मां को छत से धक्का दिया.

Advertisement

हत्यारे पति की तलाश में पुलिस जुटी 

इस मामले पर सिविल लाइन क्षेत्राधिकार तृतीय अशोक कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्वार्सी क्षेत्र के सुरेंद्रनगर में पति-पत्नी के बीच शुक्रवार की सुबह घरेलू बात को लेकर कहासुनी हुई और दोनों के बीच विवाद बढ़ गया. गुस्साए पति नशे की हालत में पत्नी को छत से धक्का देकर नीचे गिरा दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. आरोपी फरार है और उसे पकड़ने के लिए छापे मारी की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement