उत्तर प्रदेश के बांदा जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. शहर कोतवाली क्षेत्र के गायत्री नगर मोहल्ले में रहने वाली 10वीं की छात्रा स्नेहा ने हाईस्कूल परीक्षा में अपेक्षा से कम अंक आने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, स्नेहा पढ़ाई में बेहद होशियार थी और उसे उम्मीद थी कि वह हाईस्कूल की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करेगी. लेकिन जब रिजल्ट आया तो उसके 75% अंक आए, जो उसकी अपेक्षाओं से कम थे. इस बात से आहत होकर स्नेहा मानसिक तनाव में चली गई थी. घटना के समय स्नेहा की मां बाजार गई हुई थी. इसी दौरान स्नेहा ने घर में फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली.
यह भी पढ़ें: UP: अयोध्या में लव जिहाद का आरोप, महिला बोली जल्द न्याय नहीं मिला तो बच्चों संग करूंगी आत्महत्या
जब मां बाजार से लौटी तो बेटी को फांसी पर लटका देख चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
स्नेहा के पिता संतोष कुमार देहात कोतवाली क्षेत्र के बिलबई गांव में दुकान चलाते हैं. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल थी. पूरे परिवार को उससे बड़ी उम्मीदें थीं. उन्होंने यह भी बताया कि घर में पहले से खुशी का माहौल था, क्योंकि आगामी 5 मई को स्नेहा की बड़ी बहन की शादी होनी थी. लेकिन इस हादसे ने पूरे परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया.
मामले में SHO ने कही ये बात
कोतवाली देहात के SHO अनूप कुमार दुबे ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
सिद्धार्थ गुप्ता