'हैलो, CM योगी का सचिव बोल रहा हूं...', बस्ती DM के आवास पर आया फोन तो सकपका गया कर्मचारी, सच्चाई जान पुलिस भी रह गई हैरान

बस्ती जिले के डीएम आवास में तैनात लिपिक अमित श्रीवास्तव के पास एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया. लेकिन ट्रू कॉलर में 'योगी आदित्यनाथ' नाम लिखा हुआ था, जिसे देखते ही लिपिक सकपका गया. जब उसने फोन रिसीव किया तो सामने वाले ने खुद को सीएम का सचिव बताया और कुछ देर बात करने के बाद पूरे टशन में कहा कि ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर कोई भी काम हो तो बताइएगा.

Advertisement
बस्ती पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी बस्ती पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

संतोष सिंह

  • बस्ती ,
  • 25 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के बस्ती से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां डीएम आवास में तैनात लिपिक अमित श्रीवास्तव के पास एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया. लेकिन ट्रू कॉलर में 'योगी आदित्यनाथ' नाम लिखा हुआ था, जिसे देखते ही लिपिक सकपका गया. जब उसने फोन रिसीव किया तो सामने वाले ने खुद को सीएम योगी का सचिव बताया और कुछ देर बात करने के बाद पूरे टशन में कहा कि ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर कोई भी काम हो तो बताइएगा. उसकी बातें सुनकर लिपिक को शक हुआ. उसने फौरन इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी. जिसके बाद फोन करने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई तो घटना का खुलासा हुआ. 

Advertisement

दरअसल, बस्ती के डीएम अंद्रा वामसी के आवास पर कार्य करने वाले लिपिक अमित श्रीवास्तव के पास 22 जून शाम 5 बजे के करीब 6395171042 से एक फोन आया. फोन के ट्रू कॉलर में कॉल करने वाले का नाम 'योगी आदित्यनाथ' लिखा हुआ था. यह देखते हुए अमित घबरा गए. उन्होंने सोचा मुख्यमंत्री के सचिव उन्हे डायरेक्ट फोन कैसे कर सकते हैं. हालांकि, फिर भी उन्होंने फोन रिसीव किया और बात की. इस दौरान फोन करने वाले शख्स ने खुद को सीएम योगी आदित्यनाथ का सचिव बताया और कहा कि आपका कोई काम होगा तो बताइएगा. ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर शासन में कोई भी काम वो चुटकी बजाकर करवा देगा. क्योंकि, वह मुख्यमंत्री का सचिव है, इसलिए उसकी बात कोई भी अफसर नहीं टाल सकता. 

कॉल कटने के बाद लिपिक अमित श्रीवास्तव ने तत्काल इसकी जानकारी बस्ती के जिला अधिकारी अंद्रा वामसी को दी. जिसके बाद डीएम ने तत्काल अपने लिपिक अमित को कानूनी कार्यवाही करवाने का आदेश दिया. जिसके बाद अमित ने कोतवाली में उपरोक्त नंबर और अज्ञात कॉलर के खिलाफ फ्रॉड का मुकदमा दर्ज करवाया. 

Advertisement

फिलहाल, इस फ्रॉड व्यक्ति को बस्ती पुलिस ने बीते दिन गिरफ्तार कर लिया. उसका नाम विवेक शर्मा उर्फ बंटू है. यह व्यक्ति कितना बड़ा नटवरलाल है इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इसको पकडने के लिए शासन ने यूपी STF को लगाया था जिसके बाद इसकी गिरफ्तार हो पाई. आरोपी जब गिरफ्तार हुआ तो पुलिस ने उसके पास से उत्तर प्रदेश शासन का लोगो लगा एक पैड बरामद किया, जिसपर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सचिव छपा था. 

आगे जैसे-जैसे पुलिस ने पूछताछ की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए. आरोपी विवेक ने बताया कि उसने उत्तर प्रदेश के सभी CUG नंबर्स (प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों) को याद कर रखा है. इससे वह समय-समय पर उक्त अधिकारियों को फोन कर रौब झाड़ता है. कई अधिकारियों को तो झांसे में लेकर अपना काम भी करवा चुका है.  

पुलिस के मुताबिक, विवेक उर्फ बंटू के खिलाफ विभिन्न जिलों में लगभग 17 मुकदमे दर्ज हैं और कई में वह वांछित चल रहा था. इस बार उसने बस्ती के जिलाधिकारी और सीडीओ को उनके CUG नंबर पर फोन किया था. लेकिन उसकी यह चाल कामयाब नहीं हो पाई और नटवरलाल विवेक को पुलिस और STF की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. 

मामले में डिप्टी एसपी सत्येंद्र भूषण ने बताया कि शिकायत प्रकाश में आई थी कि एक व्यक्ति जो कि अपने आप को मुख्यमंत्री का निजी सचिव बताकर प्रशासनिक/पुलिस अधिकारियों को फोन करता है. अब उसे बस्ती पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने अमहट पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त ने अपने आप को आगरा का रहने वाला बताया, जिसका नाम विवेक शर्मा उर्फ बंटू है. इसके पास से पुलिस ने मुख्यमंत्री के निजी सचिव का फर्जी पैड बरामद किया है. पूर्व में भी उसके खिलाफ विभिन्न जनपदों में 17 से अधिक मुक़दमे दर्ज हैं. बस्ती के जिलाधिकारी के आवास में नियुक्त एक स्टाफ के द्वारा नया मुकदमा दर्ज कराया गया है. उसी में अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement