हाथरस में CCTV में कैद हुआ रफ्तार का कहर, कार की जोरदार टक्कर से एक की मौत, 5 घायल

हाथरस के सासनी क्षेत्र में एनएच-93 पर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. रेस्टोरेंट से खाना खाकर निकले युवकों को तेज रफ्तार i10 कार ने टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए.

Advertisement
कार की जोरदार टक्कर से एक की मौत (Photo: itg) कार की जोरदार टक्कर से एक की मौत (Photo: itg)

राजेश सिंघल

  • हाथरस,
  • 26 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है. थाना सासनी क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-93 पर एक रिसॉर्ट के सामने हुए भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. यह पूरा हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसकी फुटेज अब सामने आई है और रफ्तार की भयावहता को साफ तौर पर दिखाती है.

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक i10 कार तेज रफ्तार में हाईवे पर दौड़ रही थी. इसी दौरान सड़क किनारे स्थित एक रेस्टोरेंट से खाना खाकर बाहर निकले केरेंस कार सवार युवक सड़क पार कर रहे थे. तभी तेज रफ्तार i10 कार ने नियंत्रण खोते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. 

हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. वहीं, पांच अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है. रेस्टोरेंट के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में हादसे का पूरा दृश्य कैद हो गया है. फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि किस तरह तेज रफ्तार कार अचानक सामने आती है और केरेंस कार सवारों को अपनी चपेट में ले लेती है. वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अगर वाहन की रफ्तार कम होती, तो शायद इतना बड़ा हादसा टल सकता था.

Advertisement

  

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement