ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी सेंटर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने 16वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान आर्यन शर्मा पुत्र रामानंद शर्मा के रूप में हुई है, जिसकी उम्र लगभग 20 वर्ष थी. वह उत्तर प्रदेश के बरेली के अनुरोधपुर बहेरी का रहने वाला था. आर्यन गौर सिटी सेंटर स्थित एक अपार्टमेंट में था. वह इमारत की 16वीं मंजिल की टैरेस एरिया में पहुंचा और वहां से नीचे छलांग लगा दी. इसके बाद आर्यन तीसरी मंजिल पर आकर गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
यह भी पढ़ें: करोड़ों का बैंक लोन, 7 लाशें और कार में सुसाइड नोट... 4 शहरों से जुड़ी है पंचकूला सामूहिक सुसाइड की मिस्ट्री
इस घटना की सूचना पर थाना बिसरख पुलिस और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने तत्काल युवक को अस्पताल भिजवाया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आर्यन गौरसिटी सेंटर में अकेले था या किसी अन्य व्यक्ति के साथ. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आत्महत्या के पीछे की वजह क्या रही. मृतक के परिजनों से भी संपर्क किया जा रहा है.
नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल की ओर से जारी बयान के अनुसार, युवक की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, साथ ही घटनास्थल की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई जा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या फिर इसके पीछे कोई और वजह है.
नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
अरुण त्यागी