ग्रेटर नोएडा में जलती फॉर्च्यूनर कार में मिले शव की पहचान हो गई है. मृतक का नाम संजय यादव है और वह गाजियाबाद में प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता था. संजय के परिजनों के अनुसार, पैसों के लेनदेन में ये हत्या की गई है. फिलहाल, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है. हत्या का असल कारण अभी तक सामने आया है. दो लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. आइए जानते हैं पूरी कहानी...
दरअसल, गाजियाबाद के नेहरू नगर थर्ड 108 नंबर मकान में रहने वाले संजय यादव का शव उनकी ही ब्लैक फॉर्च्यूनर में जली अवस्था में ग्रेटर नोएडा के कोर्ट पुल के पास से नगला नैनसुख गांव से बरामद हुआ है. पुलिस जब वहां पहुंची तो कार में आग लगी हुई थी. इसके वीडियो भी सामने आए हैं.
उधर, गाजियाबाद निवासी संजय यादव की हत्या की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों का कहना है कि संजय की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. उन्होंने बताया कि हत्या की वजह ₹500000 का लेनदेन है, जो कि संजय ने आरोपियों को उधार दे रखे थे. यही नहीं आरोपियों ने संजय की हत्या करने के बाद उनके कीमती आभूषण भी निकाल लिए थे. हत्या के बाद शव को जलाने के दौरान आरोपी खुद भी झुलस गए थे. इस कारण मौके से भाग निकले.
दोपहर बाद फोन बंद, रात में मिली लाश
संजय के बेटे और भांजे ने बताया वो कल दोपहर करीब 12:50 के आसपास घर से निकले थे और उसके बाद 2:30 बजे तक घर वाले और दोस्तों के संपर्क में रहे. लेकिन उसके बाद उनका फोन बंद हो गया.
संजय के परिजनों ने कहा- घर वालों के बार-बार फोन करने पर भी जब उनसे संपर्क नहीं हुआ तो देर रात इसकी सूचना पुलिस को दी गई. लोकेशन ट्रेस किए जाने पर फोन की लास्ट लोकेशन गोविंदपुरम में पता चली, जहां संजय किसी से मिलने के लिए गए थे, यहीं से उनका फोन बंद हुआ. मगर गोविंदपुरम पहुंचने पर ना तो संजय की फॉर्च्यूनर दिखाई दी और ना ही खुद संजय.
इसके बाद देर रात 11:00 बजे के करीब संजय के बेटे को नोएडा पुलिस का फोन आता है कि उनके पिता के साथ हादसा हुआ है. मौके पर पहुंचने पर फॉर्च्यूनर की पहचान होती और शव की पहचान संजय यादव के रूप में होती है.
फिलहाल, नोएडा पुलिस इस कांड की जांच में जुटी हुई है. टोल नाके से लेकर अस्पताल तक नजर रखी जा रही है. इस बीच दिल्ली से दो हत्यारोपियों को हिरासत में ले लिया गया है. अभी कुछ और लोग भी हैं, जिनकी तलाश की जा रही है. पुलिस जांच के बाद ही हत्या की असल वजह सामने आएगी.
मयंक गौड़