ग्रेटर नोएडा: हाउसिंग सोसाइटी में गार्डों ने कार सवार को पीटा, वीडियो वायरल, एक गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की इकोविलेज-1 हाउसिंग सोसाइटी में सुरक्षा गार्डों ने सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी. आरोप है कि गाड़ी निकालने को लेकर हुए विवाद के बाद गार्डों ने हाथापाई की. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है.

Advertisement
घटना का वीडियो वायरल. (Screengrab) घटना का वीडियो वायरल. (Screengrab)

अरुण त्यागी

  • नोएडा,
  • 23 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:02 AM IST

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के इको विलेज-1 हाउसिंग सोसाइटी में सुरक्षा गार्डों ने सोसायटी में रहने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी. बताया जा रहा है कि पीड़ित और सुरक्षा गार्डों के बीच गाड़ी को मुख्य गेट से निकालने को लेकर बहस हुई थी. विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया. सोसाइटी के अन्य लोगों ने इस झगड़े को देखा और कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पुलिस ने आरोपी एक गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

यहां देखें Video

जानकारी के अनुसार, यह घटना 14 मार्च 2025 की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी. बिसरख पुलिस ने बताया कि वीडियो की जांच की गई तो सामने आया कि यह घटना 14 मार्च की है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और एक गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: पटियाला में आर्मी ऑफिसर और उनके बेटे से मारपीट मामले में एक्शन, 12 पुलिस अधिकारी सस्पेंड

इस घटना के बाद सोसाइटी के लोगों में भी आक्रोश है. उनका कहना है कि हाउसिंग सोसाइटी में सुरक्षा के लिए गार्ड तैनात किए जाते हैं, लेकिन यदि वे ही इस तरह की हरकत करेंगे तो यह चिंता का विषय है. कुछ लोगों ने सोसाइटी के प्रबंधन से इस मुद्दे पर सख्त कदम उठाने की मांग की है. पुलिस के अनुसार, मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने घटना से जुड़े सभी सबूत इकट्ठा कर लिए हैं और मामले की विस्तृत जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement