लड़की ने शादी से किया इंकार, हाई टेंशन टावर पर जा चढ़ा युवक, ऐसे नीचे लाई पुलिस

ग्रेटर नोएडा में शादी से इनकार के बाद मानसिक तनाव में आए एक युवक के हाई टेंशन टावर पर चढ़ जाने से हड़कंप मच गया. दादरी थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में पुलिस और प्रशासन ने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा. समय रहते की गई कार्रवाई से कोई जनहानि नहीं हुई.

Advertisement
लड़की ने शादी से किया इंकार, हाई टेंशन टावर पर चढ़ा युवक (Photo: itg) लड़की ने शादी से किया इंकार, हाई टेंशन टावर पर चढ़ा युवक (Photo: itg)

अरुण त्यागी

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 30 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में शादी से इनकार किए जाने पर एक युवक 50 फीट ऊंचे हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया. पुलिस और प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद करीब तीन घंटे बाद उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया. यह घटना दादरी थाना क्षेत्र के जारचा मार्ग स्थित शाहपुर गांव के पास हुई.

पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान बुलंदशहर निवासी पंकज के रूप में हुई है. पंकज ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर क्षेत्र स्थित एक होटल में काम करता है. वह एक युवती से शादी करना चाहता था, लेकिन युवती और उसके परिवार ने शादी से इनकार कर दिया. शादी से इनकार के बाद पंकज मानसिक रूप से परेशान हो गया. इसी तनाव में वह युवती के इलाके में पहुंचा और पास ही लगे हाई टेंशन टावर पर चढ़ गया. युवक करीब तीन घंटे तक टावर पर ही बैठा रहा, जिससे पुलिस और प्रशासन की चिंता बढ़ गई.

Advertisement

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस ने युवक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं था. इसके बाद पुलिस ने युवती के पिता को भी मौके पर बुलाया.

काफी देर तक चली बातचीत और समझाने के बाद युवक नीचे उतरने के लिए राजी हुआ. पुलिस और परिजनों की मदद से उसे सुरक्षित नीचे उतारा गया. पुलिस ने उसे अपनी निगरानी में लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई. पुलिस का कहना है कि युवक की काउंसलिंग कराई जा रही है और मामले की जांच जारी है.


 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement