इंटरनेशनल ट्रेड शो में दुनिया देखेगी प्रभु श्रीराम का जीवन आदर्श, ग्रेटर नोएडा में 21 से होगा खास आयोजन

यूपी के ग्रेटर नोएडा में 21 सितंबर से इंटरनेशनल ट्रेड शो होने जा रहा है. इस कार्यक्रम की मुख्य थीम भगवान राम होंगे. इस बड़े आयोजन के जरिए विभिन्न देशों से आने वाले अतिथि प्रभु श्रीराम का जीवन आदर्श और भारत की सांस्कृतिक विरासत से रूबरू होंगे. इस दौरान कई लोक कलाकार खास कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे.

Advertisement
इंटरनेशनल ट्रेड शो में दुनिया देखेगी प्रभु श्रीराम का जीवन आदर्श. इंटरनेशनल ट्रेड शो में दुनिया देखेगी प्रभु श्रीराम का जीवन आदर्श.

शिल्पी सेन

  • लखनऊ,
  • 07 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में इस महीने इंटरनेशनल ट्रेड शो होने जा रहा है. इस आयोजन में श्रीराम पर गायन और शो का मंचन होगा. यह कार्यक्रम 21 से 25 सितंबर तक चलेगा, जिसमें दुनियाभर से लोग और प्रतिनिधि शामिल होंगे. इस ट्रेड शो की थीम प्रभु श्रीराम होंगे, जिसमें गायन, नृत्य नाटिका और लोक कलाकारों द्वारा अलग-अलग कलाओं का मंचन किया जाएगा.

Advertisement

इस कार्यक्रम से जहां एक ओर भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विविधता और विरासत की झलक दिखेगी, वहीं जन-जन के नायक भगवान राम के बारे में जानने का लोगों और विदेशी अतिथियों को मौका मिलेगा.

ये आयोजन 21 सितंबर से इंडिया एक्सपो सेंटर में होना है. मुख्य अतिथि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी, साथ ही कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे. ईशा फाउंडेशन के सद्गुरु भी एक सेशन में शामिल हो सकते हैं. इस भव्य आयोजन में जनवरी में श्रीराम जन्मभूमि में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले भगवान श्रीराम की गाथा सुनाई पड़ेगी.

मेहमानों की आवभगत से लेकर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों तक के केंद्र में होंगे राम

दुनियाभर से इंटरनेशनल ट्रेड शो में हिस्सा लेने जो अतिथि आ रहे हैं, उनके सामने श्रीराम के जीवन आदर्श को अलग-अलग रूपों में पेश किया जाएगा. इसमें प्रतिभाग करने वाले विशिष्ट अतिथियों का स्वागत कल्चरल ग्रुप के कलाकार करेंगे. उनके स्वागत के लोकगीत गाए जाएंगे.

Advertisement

इन गीतों में प्रभु श्रीराम से जुड़े लोकगीत प्रमुख होंगे. कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे हस्तशिल्पियों द्वारा तैयार की गई कलाकृतियों में भी प्रभु श्रीराम की झलक देखने को मिलेगी.

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में एक कल्चरल टैब्ल्यू (cultural tableau) पेश किया जाएगा, जिसमें ब्रज, पूर्वांचल, अवध, पश्चिमांचल, रूहेलखंड और बुंदेलखंड के कलाकारों की प्रस्तुतियां देखने को मिलेंगी. अतिथियों को मंच तक लाने और उनका स्वागत करने की जिम्मेदारी भी कलाकारों की होगी.

कार्यक्रम में अवध और बुंदेलखंड के कलाकारों में प्रभु श्रीराम से जुड़े लोकगीतों की प्रमुखता रहेगी. राम के संबंधित गीत, लोकगीत और रामायण पर आधारित कथक नृत्य नाटिका का मंचन भी सांस्कृतिक संध्या के दौरान होगा.

अध्यात्म और विकास पर होगी खास चर्चा 

एक विशेष सत्र में ईशा फाउंडेशन के सद्गुरु अध्यात्म और व्यक्तित्व विकास पर पर चर्चा कर सकते हैं. अयोध्या में राम जन्मभूमि पर बन रहे मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इससे पूर्व दुनिया भर के लोगों को श्रीराम के जीवन आदर्शों को दिखाने का ये एक मंच होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement