टक्कर के बाद तहसीलदार की सरकारी कार में फंस गया शरीर, 30 KM तक घसीटता रहा

गुरुवार रात तो यूपी के बहराइच में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां नानपारा के तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक सवार को कुचल दिया. नानपारा के तहसीलदार के सरकारी वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और कथित तौर पर उसके शरीर को 30 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले जाया गया.

Advertisement
तहसीलदार की सरकारी कार से बाइक सवार को टक्कर (ai images) तहसीलदार की सरकारी कार से बाइक सवार को टक्कर (ai images)

aajtak.in

  • बहराइच,
  • 21 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

उत्तर प्रदेश के बहराइच में गुरुवार की रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां नानपारा के तहसीलदार की गाड़ी ने बाइक सवार को कुचल दिया. नानपारा के तहसीलदार के सरकारी वाहन ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी और कथित तौर पर उसके शरीर को 30 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले जाया गया.

पीड़ित की पहचान पयागपुर निवासी 35 साल के नरेंद्र कुमार हलदर के रूप में हुई है, जो गुरुवार शाम को नानपारा-बहराइच मार्ग पर दुर्घटना के समय घर लौट रहा था. पुलिस के मुताबिक, हलदर का शव वाहन में फंस गया और पूरी दूरी तक घसीटता हुआ नानपारा तहसील तक पहुंच गया.

Advertisement

माना जा रहा है कि दुर्घटना के समय वाहन में मौजूद नायब तहसीलदार शैलेश कुमार अवस्थी को जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी ने निलंबित करने की सिफारिश की है. वाहन चालक मेराज अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा,'दुर्घटना के समय मृतक नरेंद्र हलदर और तहसीलदार के ड्राइवर मेराज अहमद की लोकेशन ट्रैक की गई तो पुष्टि हुई कि शव को नानपारा तक 30 किलोमीटर तक घसीटा गया था.'

अधिकारी ने इस घटना को 'बड़ी लापरवाही' बताते हुए कहा, 'यह बहुत कम संभावना है कि कोई शव 30 किलोमीटर तक वाहन में फंसा रहा और किसी को इसके बारे में पता नहीं चला. यह संभव है कि ढर से वाहन को रोका नहीं गया हो.' अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना की सटीक परिस्थितियों का पता लगाने के लिए गहन जांच चल रही है. एसपी ने कहा,'पुलिस घटनाओं के अनुक्रम को फिर से बनाने के लिए 30 किलोमीटर के मार्ग पर सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है.'

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर दर्ज कराई गई शिकायत में मृतक के परिजनों ने तहसीलदार की गाड़ी का जिक्र किया है. जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा, 'कार की बाइक से टक्कर होने का मामला संज्ञान में आया है. नानपारा के नायब तहसीलदार किसी काम से तहसीलदार की कार से बहराइच आए थे और नानपारा लौट रहे थे. शव मिलने की जानकारी मिली है'.नानपारा तहसील तक उनकी कार फंस गई, नायब तहसीलदार के मुताबिक उन्हें इसकी जानकारी नहीं थी, कार में सवार नायब तहसीलदार को निलंबित करने की संस्तुति कर दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement