कोचिंग जा रही छात्रा को गली में खींचने लगा मनचला, वीडियो में कैद हुई घटना

गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में कोचिंग जा रही छात्रा से सरेआम छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. मनचले युवक ने छात्रा का हाथ पकड़कर उसे गली में खींचने की कोशिश की, लेकिन छात्रा ने साहस दिखाकर खुद को बचा लिया. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
कोचिंग जा रही छात्रा को गली में खींचने लगा मनचला, वीडियो में कैद हुई घटना (Photo: ITG) कोचिंग जा रही छात्रा को गली में खींचने लगा मनचला, वीडियो में कैद हुई घटना (Photo: ITG)

गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखपुर ,
  • 19 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:50 PM IST

उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के ग्रामीण इलाके में कोचिंग जा रही छात्रा से मनचले में छेड़छाड़ कर दी. उसने छात्रा का् हाथ पकड़कर गली में खींचने का प्रयास किया. छात्रा हिम्मत दिखाते हुए युवक से अपना हाथ झटक कर छुड़ाया. वो किसी तरह मनचले से बचकर भागी. छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस के संज्ञान में आया.

Advertisement

आरोपी को पकड़ने के लिए एंटी रोमियो टीम गठित किया गया और उसे 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी ने पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा फिर ऐसी गलती नहीं होगी. घटना गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र की है. 16 जनवरी शुक्रवार को दो छात्राएं दोपहर बाद कोचिंग सेंटर जा रही थी.

उसी दौरान एक युवक पीछे से आता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक दोनों का पीछा करते कुछ कदम आगे बढ़ता है. वो एक गली के सामने एक छात्रा का हाथ पकड़ कर गली के अंदर खींचने का प्रयास करता दिख रहा है. दूसरी छात्रा कुछ दूर पर डर से खड़ी हैं. युवक जिसका हाथ पकड़ कर खींचने का प्रयास करता है, वो युवती हाथ झटकर युवक से छुड़ाकर फिर भाग जाती है. इस दौरान कोई पीछे उनका वीडियो भी बनाता है. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गया.

Advertisement

वायरल वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लिया और तत्काल एंटी रोमियो टीम का गठन किया. गांव के प्रधान और अन्य लोगों से पूछताछ करने के बाद आरोपी के लोकेशन को ट्रेस किया और 24 घंटे के अंदर उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम शुभम बताया. उसने पुलिस के सामने अपनी गलती स्वीकार की. पुलिस के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगा. उसने कहा कि अब दोबारा से ऐसी गलती नहीं होगी. पुलिस वीडियो के आधार पर मनचले को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही है. युवती के परिजनो की तरफ से कोई तहरीर अभी तक नहीं दी गई है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement