BJP सांसद रवि किशन को फिर मिली जान से मारने की धमकी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से आया फोन

गोरखपुर के सांसद और भाजपा के स्टार प्रचारक रवि किशन को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. इस बार धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से दी गई है. ज्योतिष प्रवीन शास्त्री के मोबाइल पर कॉल और व्हाट्सएप मैसेज आया, जिसमें रवि किशन की फोटो पर क्रॉस बनाकर भेजी गई. पुलिस जांच में जुटी है.

Advertisement
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी सांसद रवि किशन को धमकी (Photo: ITG) लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने दी सांसद रवि किशन को धमकी (Photo: ITG)

गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखपुर ,
  • 07 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:50 PM IST

गोरखपुर के सांसद और भाजपा के बिहार विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारक रवि किशन को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से दी गई बताई जा रही है. धमकी का मैसेज रवि किशन के ज्योतिष प्रवीन शास्त्री के मोबाइल पर आया है.

रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के गौतम विहार विस्तर कॉलोनी में रहने वाले ज्योतिष प्रवीन शास्त्री ने बताया कि 4 नवंबर को उनके मोबाइल पर 7904161800 नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने कहा कि इस बार मोदी और योगी दोनों चले जाएंगे. उसने प्रवीन शास्त्री को जान से मारने और सांसद रवि किशन को भी देख लेने की धमकी दी.

Advertisement

रवि किशन को जान से मारने की धमकी

इसके बाद व्हाट्सएप पर धमकी भरा मैसेज भेजा गया, जिसमें रवि किशन और भाजपा विधायक प्रदीप शुक्ला की फोटो पर क्रॉस बनाकर भेजी गई थी. हैरानी की बात यह है कि जिस नंबर से यह मैसेज भेजा गया, उस पर लॉरेंस बिश्नोई की फोटो लगी हुई है.

प्रवीन शास्त्री ने बताया कि वह रवि किशन के घर पूजा-पाठ करवाते हैं. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी रवि किशन को एक व्यक्ति ने धमकी दी थी जिसे गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.

सांसद रवि किशन की सुरक्षा बढ़ाई जाने की मांग

उन्होंने बताया कि धमकी मिलने के बाद उन्होंने रामगढ़ ताल थाने में तहरीर दी है. प्रवीन शास्त्री ने सरकार से मांग की है कि सांसद रवि किशन की सुरक्षा बढ़ाई जाए क्योंकि वह लगातार जनता के बीच रहते हैं और प्रचार में सक्रिय हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement