UP: शादीशुदा प्रेमिका को चाकू से गोदा, पुलिस पर बरसाईं गोलियां, पैर में गोली लगने के बाद प्रेमी गिरफ्तार

गोरखपुर के गीडा क्षेत्र में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका पर घर में घुसकर चाकुओं से हमला कर घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजा. आरोपी की तलाश में निकली पुलिस पर तेनुआ टोलप्लाजा के पास उसने फायरिंग की. जवाबी कार्रवाई में आरोपी के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी. (Photo: Gajendra Tripathi/ITG) पुलिस के गिरफ्त में आरोपी. (Photo: Gajendra Tripathi/ITG)

गजेंद्र त्रिपाठी

  • गोरखपुर,
  • 25 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गीडा थाना क्षेत्र के पिपरौली गांव में एक सिरफिरे आशिक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका पर देर रात घर में घुसकर चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस और परिजनों ने घायल महिला को BRD मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज जारी है.

Advertisement

हमलावर की पहचान अरुण उर्फ भोलू यादव निवासी तेनुआ के रूप में हुई है. आरोपी अरुण और पीड़िता पहले प्रेम संबंध में थे, लेकिन दोनों की अलग-अलग जगह शादी हो चुकी थी. गुरुवार को प्रेमिका अपने मायके आई थी, इसी दौरान अरुण की पत्नी को उनके संपर्क की भनक लगी और वह अपने मायके चली गई. रात में अरुण की प्रेमिका से किसी बात पर कहासुनी हुई और अरुण ने गुस्से में आकर हमला कर दिया.

यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी टेस्ट के आदेश से नाराजगी, बाथरूम में कैमरा लगाने का सच... गोरखपुर में महिला रिक्रूट्स के बवाल की इनसाइड स्टोरी

हमले के बाद गीडा पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और सूचना मिलने पर तेनुआ टोल प्लाजा के पास उसे रोकने की कोशिश की. तभी अरुण ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके दाहिने पैर में गोली मारी और उसे मौके पर ही दबोच लिया. घायल अवस्था में आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

एसपी साउथ जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या की कोशिश और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किए हैं. फिलहाल आरोपी का इलाज चल रहा है और मामले की जांच गहनता से की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement