अनियंत्रित बस ने तीन को रौंदा, सभी की मौत, घटना के बाद ड्राइवर और कंडक्टर फरार

यूपी में गोंडा के कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के करनैलगंज परसपुर मार्ग पर बड़ी घटना हो गई. यहां चकरौत में एक अनियंत्रित बस ने तीन लोगों को रौंद दिया, जिससे सभी की मौत हो गई. वहीं वहीं एक घायल हो गया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

Advertisement
बस की चपेट में आने से तीन की मौत. बस की चपेट में आने से तीन की मौत.

अंचल श्रीवास्तव

  • गोंडा,
  • 30 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:04 AM IST

उत्तर प्रदेश के गोंडा में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक प्राइवेट बस ने अनियंत्रित होकर बाइक सवार 2 लोगों व एक राहगीर को रौंद दिया. इसके बाद बस सड़क के किनारे बनी टीन की दुकानों में घुस गई. इससे एक सब्जी विक्रेता घायल हो गया. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस बस ड्राइवर और कंडक्टर की तलाश में जुट गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, थाना करनैलगंज क्षेत्र में चकरौत चौराहे पर प्राइवेट बस सामने से आ रही एक बाइक से टकरा गई. बाइक पर दो व्यक्ति सवार थे. इसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई.

इस दौरान एक राहगीर चपेट में आ गया. इस घटना में दो बाइक सवारों व एक राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई. एक अन्य व्यक्ति इस घटना में घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अभी तक नहीं हो गई बाइक सवारों की शिनाख्त

पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है. अभी तक बाइक सवारों की पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि वह परसपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस उनकी शिनाख्ती के प्रयास में जुटी है.

पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि अनियंत्रित बस की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. वहीं एक घायल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से फरार हो गए. पुलिस टीमें तलाश में जुट गई हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement