गर्लफ्रेंड ने ब्लॉक कर दिया तो एक युवक कानपुर से बरेली पहुंच गया. युवक ने गर्लफ्रेंड के कॉलेज की तीसरी मंजिल पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी दी. युवक अपने साथ बोतल में भरकर पेट्रोल भी लाया था. इस दौरान लोगों ने जैसे-तैसे युवक को समझाया और नीचे उतारा, इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की, तब पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने युवक के परिवार के लोगों को बुलाया है.
बताया जा रहा है कि कानपुर में एक ही मोहल्ले में रहने वाले युवक-युवती के बीच स्कूल टाइम से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों में फोन पर बातचीत और चैट होती रहती थी. अभी तक सब ठीक चलता रहा, लेकिन मंगलवार को किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. प्रेमिका ने अपने प्रेमी का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया. इसके बाद उसका प्रेमी परेशान होकर कानपुर से बरेली के फरीदपुर में एक फार्मेसी कॉलेज में पहुंच गया.
युवक साथ में लाया था 1 लीटर पेट्रोल
युवक अपने साथ एक लीटर पेट्रोल लेकर पहुंचा था. वह गर्लफ्रेंड के कॉलेज में पहुंचा और चौथी मंजिल पर चढ़कर कई घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा किया. इसके बाद उसने फिल्मी स्टाइल में अपने ऊपर पेट्रोल डालकर सुसाइड करने की धमकी दी और बोला कि फांद जाऊंगा ,कूद जाऊंगा, मर जाऊंगा. यह देखकर कॉलेज वालों के हाथ पांव फूल गए. जैसे-तैसे फार्मेसी के अन्य छात्रों व स्टाफ में उसे पकड़ा. इसके बाद वहां मौजूद छात्रों ने युवक की पिटाई कर दी. इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.
इंटर के बाद छोड़ दी थी प्रेमी ने पढ़ाई
कहा जा रहा है कि कानपुर के मोहल्ला श्याम नगर थाना चकेरी का रहने वाला योगेश मोहल्ले की लड़की के साथ पढ़ता था. दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो गई और दोस्ती प्यार में बदल गई. योगेश ने इंटर करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी और दूध डेयरी का काम करने लगा.
वहीं लड़की के पिता ने उसका एडमिशन फरीदपुर के एक फार्मेसी कॉलेज में करा दिया, जहां वह डी फार्मा कर रही है. लड़की का एडमिशन बरेली के कॉलेज में हो जाने से दोनों दूर रहने लगे. मंगलवार दोपहर योगेश ने प्रेमिका को कॉल किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ. कुछ समय बाद प्रेमिका का कॉल आया तो योगेश ने फोन रिसीव न करने की वजह पूछी. इस पर दोनों में झगड़ा हो गया. प्रेमिका ने योगेश का नंबर ब्लॉक कर दिया.
कानपुर से बुधवार को बरेली के लिए निकला था प्रेमी
योगेश बुधवार सुबह करीब सात बजे कानपुर से बरेली पहुंचा था. उसने कॉलेज पहुंचकर प्रेमिका से बात करनी चाही, लेकिन प्रेमिका ने बात नहीं की. वह कॉलेज की चौथी मंजिल पर चढ़ गया और एलान करने लगा कि अगर उसकी प्रेमिका उससे बात नहीं करेगी तो वह आत्महत्या कर लेगा.
यह देखकर प्रेमिका डर गई और चीखने चिल्लाने लगी. उसे स्टाफ ने समझाकर शांत कराया. कॉलेज के स्टाफ ने पुलिस बुलाकर आरोपी को बमुश्किल छत से उतारा और पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने योगेश के परिजनों को सूचना देकर बरेली बुलाया है.
कृष्ण गोपाल राज